Audi Cars: पुरानी ऑडी कार खरीदनी है? कम दाम में बिक रही हैं ये गाड़ियां
Used AUDI Q7: अगर आप नए साल के मौके पर कोई कम कीमत की ऑडी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी ऑडी कारों के विकल्प लाए हैं.
![Audi Cars: पुरानी ऑडी कार खरीदनी है? कम दाम में बिक रही हैं ये गाड़ियां Audi A4 used cars price in delhi mahindra first choice deal Audi Cars: पुरानी ऑडी कार खरीदनी है? कम दाम में बिक रही हैं ये गाड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/0b6f5073528599261fbd670994b3438f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Used AUDI Q7 Price In Pune: अगर आप नए साल के मौके पर कोई कम कीमत की ऑडी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी ऑडी कारों के विकल्प लाए हैं. हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कुछ पुरानी ऑडी कारें लिस्टेड देखी हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती है.
2014 AUDI Q7 3.0 TDI QUATTRO के लिए 21.5 लाख रुपये की डिमांड की गई है. दिखने में कार एकदम क्लीन है. यह कुल 96370km चली हुई है. कार में डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार का रंग ब्राउन है और यह एक सेकेंड ओनर कार है, जो पुणे में मौजूद है.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
2012 AUDI A6 2.0 TDI के लिए 13.75 लाख रुपये की डिमांड की गई है. दिखने में यह कार भी एकदम क्लीन है. यह कुल 100000km चली हुई है. इस कार में भी डीजल इंजन है. हालांकि, इसके ट्रांसमिशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. कार का रंग ग्रे है और यह फर्स्ट ओनर कार है, जो दिल्ली में मौजूद है.
2013 AUDI Q3 2.0 TDI QUATTRO की 13.9 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कुल 38700 km चली हुई है. इस कार में भी डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार सफेद रंग की है और यह फर्स्ट ओनर कार है, जो दिल्ली में मौजूद है.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
2013 AUDI A4 2.0 TDI MULTITRONIC की कीमत 12.75 रुपये मांगी गई है. यह कार कुल 33000 km चली है. इसमें भी डीजल इंजन है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर बेस्ड है. यह सिल्वर कलर की कार है, दिल्ली में मौजूद है और फर्स्ट ओनर कार है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)