Audi A8 L: ऑडी इंडिया (Audi India) से मिली जानकारी के मुताबिक़ 12 जुलाई को Audi India भारत में अपनी Brand New कार Audi A8 L को लॉन्च करने वाली है. इस कार की Pre-Booking की सुविधा कंपनी ने पहले से ही दे दी थी. यह सेडान सेगमेंट की कार एक लम्बे व्हीलबेस वर्जन की होगी. आप इसे 10 लाख रुपये की टोकन मनी में बुक भी कर सकते है. Audi A8 L की भारत में लॉन्चिंग के जरिए कम्पनी Ultra Luxury सेगमेंट की कारों में अपनी पकड़ को मजबूत करेगी, वहीं यह कार Mercedes Benz S-Class और BMW 7 Series को टक्कर देती नज़र आSगी.
इस सेडान में आपको कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ काफ़ी आकर्षक फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इस सेडान में आपको Unlimited Milage के साथ 5 साल की वारंटी कवरेज भी देखने को मिलेगी. भारत में इस न्यू Audi A8 L की लॉन्चिंग को लेकर ऑडी इंडिया सोशल मीडिया पर इसके टीजर के माध्यम से काफ़ी प्रचार प्रसार में जुटी हुई है.
मल्टीफंक्शनल कंट्रोल यूनिट से लैस होगी कार- इस sedan में आपको फ्रंट एंड में एक न्यू सिंगल फ्रेम ग्रिल और सिग्नेचर मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स देखने को मिलेंगे. कार के रियर सेंट्रल कंसोल में एक मल्टीफंक्शनल कंट्रोल यूनिट दिया गया है जो सीट वेंटिलेशन, क्लाइमेट कंट्रोल, मीडिया, कार परफ्यूम सेलेक्शन, मसाज स्पीड, इंटेंसिटी, लाइट्स और ब्लाइंड्स जैसे फीचर्स को कंट्रोल कर सकती है. क्रोम इंसर्ट के साथ रैपराउंड OLED टेललाइट्स इस कार में आपको पीछे की तरफ देखने को मिलती है. जबकि कार का सिल्हूट जर्मनी का है.
48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक- Audi A8 L कार 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन से लैस है. साथ ही एक अफवाह ये है कि यह कार हाइब्रिड पावरट्रेन को सपोर्ट करती है. Audi A8 L कार 455bhp के इंजन के साथ 700Nm टार्क का जेनरेट करती है. इस कार की कीमत लगभग 1.75 करोड़ रुपये हो सकती है वहीं इस कार में इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और ऑडी का क्वाट्रो AWD सिस्टम भी देखने को मिल सकता है. Audi A8 L आपको BMW 7 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास के टक्कर में नज़र आयेगी.
यह भी पढ़ें :-
TVS Raider और Apache सीरीज की मोटरसाइकिल की कीमत में हुआ उछाल, जानें नई कीमत
CNG Car : जानिए इन CNG कार के बारे में, जो सस्ती हैं और माइलेज के मामले में भी हैं बेहतरीन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI