Upcoming Audi sedan A8L: ऑडी (Audi) अपनी बहुप्रतीक्षित कार Audi A8L को कल देश में लॉन्च करेगी. यह नई लग्जरी कार कई ऐसे एडवांस फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है जो इससे पहले किसी भी ऑडी की कार में देखने को नहीं मिला है. यह कार भारतीय बाजार में मौजूद लेक्सस एलएस, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला करेगी. आइये देखते हैं क्या होगा इस कार में खास.


ऑडी ने हाल ही में अपनी Audi A8 L का टीजर पेश किया था, जिसमें रियर लाइटबार में एक शानदार सिल्क लाइट देखने को मिला है. इसमें OLED लाइट भी देखने को मिलेगा जो कंपनी की अपनी-अलग पहचान है. कंपनी की ओर से जारी इस टीजर में A8L कई लिहाज से नेक्स्ट लेवल दिखाई दे रही है. कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले ही 10 लाख रुपए से Audi A8 L की बुकिंग शुरू कर दी है.


Audi A8 L का डिजाइन 


नई ऑडी A8 L में अपडेटेड बंपर और क्रोम सराउंड के साथ अलग से डिज़ाइन किए गए डिजिटल मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स का सपोर्ट मिलेगा. इस लक्जरी कार में एक रीप्रोफाइल फ्रंट एंड मिलने की भी संभावना है, जो एक जालीदार पैटर्न के साथ मिलेगा. A8 L के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नए डिजाइन में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे.


Audi A8 L फीचर्स


ऑडी की इस अपकमिंग लक्जरी कार के इंटीरियर में नीचे की ओर 8.6-इंच कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो क्लाइमेट कंट्रोल और सीटिंग फंक्शन को ऑपरेट करने में मदद करता है. इसके साथ ही डैशबोर्ड-माउंटेड 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो नेविगेशन और मीडिया को कंट्रोल करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके भारत-स्पेक वर्जन में रियर सीट में बैठने वाले यात्रियों के लिए इस कार में दो अतिरिक्त 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन को भी दिया जा सकता है.


Audi A8 L इंजन 


ऑडी A8 L 2022 का फेसलिफ्ट वर्जन 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है. इंजन की बात करें तो इसमें, इसके मौजूदा मॉडल में उपलब्ध 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन ही दिया जाएगा जो कि इस सेडान कार के लिए 335 बीएचपी की पॉवर और 500 एनएम अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा, इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें ऑडी का क्वाट्रो AWD सिस्टम भी दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें :-


मारुति सुजुकी की अपकमिंग नई हाइब्रिड कॉम्पैक्ट एसयूवी नाम होगा 'Grand Vitara', देखें डिटेल्स


क्या आप जानते हैं कभी गलती से हो गया था Seat Belt का आविष्कार, आज इससे बचती है लाखों लोगों की जान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI