Audi India: जारी हुआ ऑडी A8L का टीजर, दिखी ओएलईडी लाइट्स की झलक
अपकमिंग ऑडी A8L एक शानदार और आरामदेह एक्सपीरियंस प्रदान करेगी, ऐसा कंपनी का दावा है, क्योंकि यह सेडान एक रियर रिलैक्सेशन पैकेज के साथ रिक्लीइनर, फुट मसाजर और कई अन्य सुविधाओं से लैस होगी.
2022 Audi A8L Laun in India: लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) भारत में आगामी 12 जुलाई को अपनी सेडान 2022 ऑडी ए8एल (2022 Audi A8L) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लॉन्च होने के पहले ही कंपनी ने अपकमिंग सेडान का एक टीजर जारी किया है. जिसमें गाड़ी के सिग्नेचर OLED लाइट्स की झलक देखने को मिलती है, जो कार के लुक को आकर्षक बनाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इस कार के बंपर में भी बदलाव किये हैं. आपको बता दें कि अपकमिंग ऑडी A8L सेडान के लिए मई के पहले सप्ताह में बुकिंग शुरू कर दी गई थी. आप इसे 10 लाख रुपये की टोकन मनी के साथ बुक कर सकते हैं. लॉन्चिंग के बाद ऑडी ए8 एल देश में ऑडी ब्रांड की सेडान लाइनअप के टॉप पर होगी. वहीं मर्सिडीज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के साथ इसकी टक्कर देखने को मिलेगी.
प्रमुख फीचर्स- अपकमिंग ऑडी A8L एक शानदार और आरामदेह एक्सपीरियंस प्रदान करेगी, ऐसा कंपनी का दावा है, क्योंकि इस सेडान में एक रियर रिलैक्सेशन पैकेज के साथ रिक्लीइनर, फुट मसाजर और कई अन्य सुविधाओं से लैस होगी. वहीं इसमें अपडेटेड लार्ज टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए 10.1 इंच की डबल डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन भी देखने को मिलेगी. इस अपकमिंग सेडान के अन्य फीचर्स की बात करें तो प्रमुख रूप से एक फोल्डिंग सेंटर कंसोल टेबल और बार कंपार्टमेंट के साथ कूलर देखने को मिलेगा.
शार्प मैट्रिक्स LED हेडलैम्प्स- डिजाइन की बात करें तो कार के फ्रंट में अब बोल्ड मेश के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया देखने को मिलेगा. इसके अलावा ग्रिल में एनिमेटेड प्रोजेक्शन के साथ शार्प मैट्रिक्स LED हेडलैम्प्स के साथ-साथ एक रिस्टाइल्ड बम्पर भी मिलेंगे.
इंजन व कीमत- यह सेडान 3.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन से पावर सोर्स हासिल करेगी, जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव तकनीक से कनेक्ट किया गया है. यह इंजन 340 hp की पावर और 540 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है. कीमत की बात करें कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दिया है. लेकिन जानकारों के मुताबिक Audi A8L की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है.