Audi, BMW, Mercedes Second Hand Cars: ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज की कारें महंगी होती हैं लेकिन अगर इनमें से किसी भी कंपनी की कार खरीदने का सपना है, तो यह सपना सस्ते में पूरा हो सकता है. अगर आप कम कीमत में इन कंपनियों की कार खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है. दरअसल, हमने आपके लिए Audi, BMW और Mercedes की कुछ पुरानी कारों की जानकारी जुटाई है. नई कारों के मुकाबले यह कारें कम कीमत में बिक रही हैं. हमनें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर 31 जनवरी 2022 की रात में यह कारें देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


2012 BMW 3 SERIES 320 D के लिए 10.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 31000 किलोमीटर चली है. कार सेकेंड ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इनमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. यह ब्लू कलर की कार है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.


2013 BMW 3 SERIES 320 D के लिए 14 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 80000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इनमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. यह ब्लैक कलर की कार है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


2012 AUDI Q5 2.0 TDI के लिए 12.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 70000 किलोमीटर चली है. कार सेकेंड ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इनमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. यह ब्लैक कलर की कार है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


2011 MERCEDES BENZ C CLASS 200 CGI के लिए 6.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 84000 किलोमीटर चली है. कार सेकेंड ओनर है. यह पेट्रोल इंजन की कार है. हालांकि, इसके ट्रांसमिशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह सिल्वर ग्रे कलर की कार है, जो बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI