Audi Q3 Launch in India: नए अवतार में आ रही है Audi Q3, जानें क्या होगा खास
New Audi Q3 को अपने सेगमेंट में Mercedes GLA, Volvo XC40 और BMW X1 जैसी कारों से कड़ी चुनौती मिलेगी. Q3 की लोकप्रियता को देखते हुए भारत में इससे बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
![Audi Q3 Launch in India: नए अवतार में आ रही है Audi Q3, जानें क्या होगा खास Audi India Launching New Q3 SUV Soon Check Out Expected Specification Features Audi Q3 Launch in India: नए अवतार में आ रही है Audi Q3, जानें क्या होगा खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/c024e5fd7b6d229e4a59453582a4c41d1660030961658456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Audi Q3: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया (Audi India) के क्यू 3 (Q3) एसयूवी कार की भारत में जमकर बिक्री हुई थी और इसे देश में खूब पसंद किया जाता है. अब यह कार एक नए रूप में फिर से भारतीयों को लुभाने आ रही है. Audi इस नई Q3 की लॉचिंग अगले महीने कर सकती है.
यह नई Q3 को कंपनी की नई A8 की तरह को एक अग्रेसिव लुक, क्रोम सराउंड और एक बड़े ग्रिल के साथ उतारा जा सकता है. इस कार में इसके ग्रिल को लंबे, चौड़े होने के साथ-साथ ब्लैक आउट बिट्स के साथ इसे एक स्पोर्टियर लुक के लिए देखा जा सकता है. इस कार में एक बड़े व्हीलबेस और एक शानदार इंटीरियर के साथ इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन और एक बड़े केबिन स्पेस के मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
Q3 के फीचर्स
इसके एक लग्जरी एसयूवी होने के लिहाज से इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा सहित अन्य बहुत सारी सुविधाओं से लैस होने की उम्मीद है. यह नई Q3 भारत में क्वाट्रो All Wheel Drive के साथ 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और एक डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा संचालित होने वाले विकल्प में देखने को मिल सकती है.
इन कारों से होगा Q3 का मुकाबला
नई Q3 को अपने सेगमेंट में Mercedes GLA, Volvo XC40 और BMW X1 जैसी कारों से कड़ी चुनौती मिलेगी. Q3 की लोकप्रियता को देखते हुए भारत में इससे बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. Q3 का नया रूप ऑडी के A4 और A6 मॉडल के साथ भारत बिक्री के मामले में प्रमुख ऑडी मॉडल्स में से एक होगा. जबकि ऑडी इंडिया अपने पोर्टफोलियो के उत्पादों में लगातार नयापन लाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें :-
Honda ने लॉन्च की नई CB300F बाइक, इसके फीचर्स के आगे सबकी बोलती बंद
Car Challan Rules: गाड़ी में ये मोडिफिकेशन करवाना पड़ेगा भारी, कट सकता है तगड़ा चालान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)