Audi & Mercedes To Increase Cars Prices By 2022: अगर आप नए साल पर जनवरी में ऑडी और मर्सिडीज की कोई लग्जरी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपको बता दें कि इनकी कारें महंगी होने वाली हैं. नए साल से ऑडी और मर्सिडीज की लग्जरी कारें खरीदना महंगा हो जाएगा. दोनों कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने वाली हैं. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि इनकी कारें कितनी महंगी होने वाली हैं.
दो प्रतिशत तक महंगी होंगी मर्सिडीज बेंज कारें
मर्सिडीज बेंज ने अपने वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा है कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को लेकर लागत की भरपाई के लिए केवल चुनिंदा मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में एक जनवरी, 2021 से दो प्रतिशत तक की वृद्धि की जायेगी. हालांकि, कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि किस किस मॉडल की कीमत बढ़ाई जाएगी.
ऑडी अपनी कारों की कीमत 3% तक बढ़ाएगी
जहां मर्सिडीज बेंज ने अपने वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है वहीं ऑडी ने अपनी सभी गाड़ियों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया है. ऑडी इंडिया ने कहा है कि बढ़ते कच्चे माल और परिचालन लागत की भरपाई के लिए कीमतों में सुधार की आवश्यकता है. कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी.
मारुति सुजुकी की कारें भी होंगी महंगी
मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया है कि ‘‘पिछले एक साल में, कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए, कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ भार ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है.’’ बता दें कि घरेलू वाहन विनिर्माता इस साल पहले भी अपने वाहनों की कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी कर चुकी है.
यह भी पढ़ें-
Electric Scooter: सिर्फ 100 रुपये के खर्च में 755KM चलेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और खासियतें
Upcoming Bike and Scooter: दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्कूटर और बाइक, कीमत करीब 60000 रुपये से शुरू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI