Audi q5 vs Rivals: ऑडी ने हाल में अपनी अपग्रेड एसयूवी 2021 Q5 को लॉन्च किया है. लेकिन, क्या यह मर्सिडीज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और हाल ही में लॉन्च हुई वोल्वो एक्ससी60 जैसे अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उम्मीदों पर खरा उतरेगी? इस सवाल के साथ हम इन प्रीमियम लक्ज़री SUVs की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का कंपेरिजन आपके लिए लेकर आए है. ऑडी लगभग 2 साल के अंतराल के बाद Q5 एसयूवी को भारत में वापस लाई है. 2021 Q5 फेसलिफ्ट SUV अब BS 6 पेट्रोल इंजन से लैस है और इसे पहले मॉडल की तुलना में काफी अपग्रेड किया गया है.


कीमतें
2021 Audi Q5 फेसलिफ्ट SUV की परफॉरमेंस प्लस वेरिएंट को 58.93 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. हाई-स्पेक टेक्नोलॉजी वेरिएंट को 63.77 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, मर्सिडीज जीएलसी की शुरुआती कीमत 58.51 लाख (एक्स-शोरूम) है. 


भारत में BMW X3 की कीमत 57.90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसके टॉप-स्पेक ट्रिम के लिए 63.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. हालांकि, वोल्वो XC60 इस श्रेणी में सबसे महंगा विकल्प है, जिसकी कीमत 61.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


स्पेसिफिकेशन्स
2021 ऑडी Q5 डीजल वेरिएंट में नहीं आती. अब इसे 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो सेवन-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ आता है. नई Q5 249 bhp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. एसयूवी की 237 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है. यह शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 6.3 सेकंड में छू सकती है. यह 17.01 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो एआरएआई द्वारा प्रमाणित है.


Q5 की तुलना में, Mercedes GLC 2.0-लीटर टर्बो इंजन के साथ 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. इंजन 194 bhp की पीक पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.


बीएमडब्ल्यू एक्स3 की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर इंजन है, जो आठ-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह इंजन 248 bhp की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.


वहीं, वोल्वो XC60 में भी 2.0-लीटर चार-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. यह SUV 247 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI