(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आने वाली ऑडी क्यू6 होगी कंपनी की सबसे बड़ी एसयूवी, लॉन्च से पहले डिजाइन हुआ लीक
ऑडी काफी समय से Q7 से ऊपर की एक फुल-साइज़ SUV तैयार कर रही है.
ऑडी काफी समय से Q7 से ऊपर की एक फुल-साइज़ SUV तैयार कर रही है. अब यह मॉडल चीन में आधिकारिक शुरुआत से पहले लीक हो गया है, जिसमें इसका डिजाइन का खुलासा हुआ है. इसके साथ ही, इसके कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है. गौरतलब है कि पहले माना जा रहा था कि SUV को Audi Q9 नाम दिया जा सकता है लेकिन लीक हुई तस्वीरों से पुष्टि होती है कि मॉडल को Audi Q6 कहा जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि ऑडी एक ऑल-इलेक्ट्रिक Q6 ई-ट्रॉन एसयूवी भी विकसित कर रही है, जो कि अभी देखी गई Q6 से बिल्कुल अलग मॉडल है.
Q6 SUV सबसे पहले चीन में बिक्री के लिए लॉन्च की जाएगी और भविष्य में इसे अन्य बाजारों में देखा जा सकता है. नई Q6 SUV का यूनिक स्पोर्टी डिज़ाइन होगा. खास तौर पर इसके आगे की ओर हेडलैम्प्स पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है और ग्रिल का आकार भी बदला हुआ है. ग्रिल इंसर्ट में एक नया पैटर्न देखने को मिलेगा. इसे अपकमिंग ऑडी मॉडल में दिया जा सकता है. इसमें बड़े सेकेंडरी हेडलैम्प्स पेयर को ग्रिल के साथ में वर्टिकल पोजिशनिंग दी गई है, जो फॉक्स एल्यूमीनियम आउटलाइन से घिरा हुआ है.
नई Q6 के साइड में क्रोम आउटलाइन के साथ लार्ज ग्लास हाउस और डी-पिलर के ठीक पीछे मोटा क्रोम बैंड देखने को मिलेगा. SUV में विंग मिरर्स पर कॉन्ट्रास्ट फॉक्स एल्युमीनियम डोर इंसर्ट और क्रोम इंसर्ट्स मिलेंगे. वहीं, अगर इंटीरियर डिटेल्स की बात करें तो उसे लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Q6 आलीशान 3 रो वाला केबिन होगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Q6 5,099 मिमी लंबी है और इसका व्हीलबेस 2,980 मिमी का है. इसके साथ ही, यह भारत में बेचे जाने वाले कंपनी Q7 मॉडल से थोड़ी लंबी हो जाती है. Q7 5,064 मिमी लंबी है. हालांकि, इसका व्हीलबेस 2,999 मिमी का है. Q6 को MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित बताया जा रहा है. इसमें 2.0-लीटर, TFSI टर्बो-पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए