Audi Q7: जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया (Audi India) ने देश में अपनी एसयूवी कार ऑडी क्यू 7 (Audi Q7) के नए लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है. यह एक बेहद शानदार और लग्जरी एसयूवी है. साथ ही इसमें एक बहुत पॉवरफुल इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है. तो चलिए जानते हैं क्यों है यह कार खास. 


क्या है इस कार की खासियत?


ऑडी ने अपनी इस एसयूवी में पावरट्रेन के लिए एक 3.0L का इंजन दिया है, जो 335bhp की पॉवर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को केवल 5.9 सेकेंड में ही प्राप्त कर लेती है. यह एसयूवी 250 किलोमीटर/घंटे की अधिकतम रफ़्तार से दौड़ सकती है. इस लिमिटेड एडिशन की खासियत यह है कि ऑडी इसकी केवल 50 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन करेगी.  


Audi Q7 लुक  


Q7 के लिमिटेशन एडिशन का एक्सटीरियर बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया है. इस एडिशन के लिए नए बैरिक ब्राउन कलर का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें नया ग्रिल और इसके फ्रंट लुक में नए सिल ट्रिम को जोड़ा गया है. जबकि इसके ऑक्टागोनल आउटलाइन को पहले की तरह ही समान रखा गया है. 


Audi Q7 फीचर्स


ऑडी ने अपनी Q 7 एसयूवी में फीचर्स के तौर पर सेकेंड और थर्ड रो के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, आठ एयरबैग, ओल्फसेन का स्टीरियो सिस्टम, 10.1 इंच की टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, 19 इंच के अलॉय व्हील, पावर्ड सीट के साथ मेमोरी फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा, 30 शेड्स एंबीयेंट लाइटिंग और लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया है. 


ऑडी की नई Q7 SUV के लिमिटेड एडिशन कीमत 88.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. देश में इस कार से टक्कर लेने के लिए Mercedes-Benz GLS, BMW X7 और Volvo XC90 पहले से बाजार में उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Electric Cars: भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है BYD Atto 3, इन इलेक्ट्रिक कारों को मिलेगी तगड़ी टक्कर 


Nexon EV खरीदें या Mahindra XUV 400, जानिए कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए रहेगी बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI