Second Hand Audi & BMW Cars: ऑडी और बीएमडब्ल्यू की कारें अपनी लग्जरी के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, इन कारों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि मिडिल क्लास व्यक्ति के लिए इन्हें खरीदना आसान नहीं हो पाता है. ऐसे में पुरानी कार खरीदने का विकल्प रह जाता है. इसीलिए, आज हम आपको ऑडी और बीएमडब्ल्यू की कुछ पुरानी कारों की जानकारी देंगे. यह कारें कम कीमत पर बिक रही हैं. हमें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर इन कारों को 9 फरवरी को देखा है. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


2010 AUDI A6 2.8 FSI के लिए 8.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 31601 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह पेट्रोल इंजन की कार है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. सिल्वर कलर की यह कार बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है. 


2013 BMW 3 SERIES 320 D के लिए 14 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 80000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. ब्लैक कलर की यह कार बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.1 रेटिंग दी गई है. 


2012 AUDI A4 2.0 TDI MULTITRONIC के लिए 14.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 45172 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है. 


2012 BMW 3 SERIES 320 D के लिए 15.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 30000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. मैटेलिक कलर की यह कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI