Used Cars: Audi A6 सिर्फ 8.75 लाख में हो सकती है आपकी, जानें कहां मिल रही है इतनी सस्ती
Used Audi Cars: हमें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई पुरानी ऑडी कारें मिली हैं, जिनमें से कुछ कारों की जानकारी नीचे पढ़िए-
Second Hand Audi Cars: हमें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई पुरानी ऑडी कारें मिली हैं, जिनमें से कुछ कारों की जानकारी नीचे दी गई है. इनमे एक Audi A6 भी है, जिसकी सिर्फ 8.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. हमें यह कारें 3 फरवरी को महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2010 AUDI A6 2.8 FSI कार के 8.75 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार सिल्वर कलर की है. कार में पेट्रोल इंजन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है. कार अभी फर्स्ट ओनर है और कुल 31601 किलोमीटर ही चली हुई है. कार 2010 मॉडल की है और बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है.
2012 AUDI Q5 2.0 TDI कार के 12.5 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार ब्लैक कलर की है. कार में डीजल इंजन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है. हालांकि, यह कार सेकेंड ओनर है और कुल 70,000 किलोमीटर चल चुकी है. कार 2012 मॉडल की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
2016 AUDI Q3 (2012-2015) 2.0 TDI QUATTRO PREMIUM PLUS कार के 17.75 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार ब्राउन कलर की है. कार में डीजल इंजन है. हालांकि, इसके ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. यह कार सेकेंड ओनर है और कुल 64000 किलोमीटर चल चुकी है. यह बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
2013 AUDI Q3(2012-2015) 2.0 TDI QUATTRO PREMIUM कार के 12.8 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार में डीजल इंजन है. हालांकि, इसके भी ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. यह कार फर्स्ट ओनर है और कुल 65000 किलोमीटर चल चुकी है. यह भी बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.