(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Auto Expo 2023: 3 साल बाद होने जा रहा है ऑटो एक्सपो, जानिए इस बार किस वजह से खास होगा इवेंट
Auto Expo India 2023: ऑटो एक्सपो का ये संस्करण 11-12 जनवरी को मिडिया कवरेज के साथ शुरू होगा. जिसके बाद 13-18 जनवरी तक जारी रहने वाला ये शो, सार्वजानिक तौर पर सभी के लिए खुला रहेगा.
Auto Expo 2023: अगले हफ्ते होने जा रहे देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में एक तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, वोक्सवैगन और निसान जैसी कंपनियां भाग ले रहीं हैं. तो वहीं दूसरी तरफ, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी कार निर्माता कंपनियां इससे दूरी बनाये हुए हैं. जबकि, 2022 में आयोजित होने वाले इस ऑटो एक्सपो को कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया था. जिसे अब 2023 में आयोजित किया जा रहा है.
ये कंपनियां होंगी शामिल
कोरोना महामारी के चलते भारत में तीन साल से टल रहे देश का प्रमुख ऑटो शो अगले हफ्ते होने जा रहा है. जिसमें मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर, किआ इंडिया और एमजी मोटर इंडिया मोटर्स जैसी वाहन निर्माता कंपनियां, ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे इस शो का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. इस ऑटो एक्सपो में ये कंपनियां पांच वाहनों की ग्लोबल लॉन्चिंग के साथ, 75 नयी कारों को पेश करेंगी.
ये कंपनियां नहीं होंगी शामिल
वहीं, दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, वोक्सवैगन और निसान जैसी वाहन निर्माता कंपनियों के साथ-साथ कुछ लग्जरी कार निर्माता कंपनियां, जैसे मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी भी इस ऑटो एक्सपो से गायब रहेंगे.
देखने को मिलेंगी फ्लेक्स-फ्यूल टू-व्हीलर्स
कार कंपनियों के अलावा, इस ऑटो एक्सपो में प्रमुख टू-व्हीलर कंपनियां जैसे हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर के फ्लेक्स-फ्यूल प्रोटोटाइप वाहनों के प्रदर्शन तक ही सीमित रहने की ज्यादा संभावना है.
इस डेट में आयोजित होगा ऑटो एक्सपो
ग्रेटर नॉएडा में होने वाला ऑटो एक्सपो का ये संस्करण, 11-12 जनवरी को मिडिया कवरेज के साथ शुरू होगा. जिसके बाद 13-18 जनवरी तक जारी रहने वाला ये शो सार्वजानिक तौर पर सभी के लिए खुला रहेगा. इस ऑटो एक्सपो का विशेष केंद्र इलेक्ट्रिक कारें होने वाली हैं.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, "2020 के पहले संस्करण की तुलना में इस ऑटो एक्सपो में वाहन निर्माता कंपनियां बड़ी संख्या में भाग ले रहीं हैं. जिसमें लगभग 80 स्टॉकहोल्डर्स शामिल हैं. जिनमें 46 वाहन निर्माता हैं."
यह भी पढ़ें-