Automatic and Manual- भारत में पहले के समय में Automatic car इक्का दुक्का ही देखने को मिलती थी. ऑटोमैटिक कार की लाइनअप में, बहुत कम कार निर्माता कम्पनियां ही कुछ चुनिंदा कारों को लॉन्च करती थी. आज के समय में यह तस्वीर काफी बदल चुकी है, अब आपको कई कार कंपनियां अपनी बजट कारों पर भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन्स वाली कारों को पेश कर रहीं हैं, इस पेशकश का कारण लंबी दूरी की यात्रा में लगने वाला अधिक समय और लगातार बढ़ता हुआ ट्रैफिक है. वहीं आपको बता दें कि ऑटोमैटिक कारों के संबंध में लोगों में अक्सर कन्फ्यूजन भी देखने को मिलता है वहीं यह प्रश्न भी उनके सामने रहता है कि ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कारों में कौन सी किफायती है. तो चलिए आपके कन्फ्यूजन को इस आर्टिकल के माध्यम से दूर करने की कोशिश करते हैं.
मैनुअल ट्रांसमिशन- वर्तमान में Manual transmission वाली कार भारत में काफ़ी प्रचलित है. वहीं आजकल आपको कारों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है. लेकिन मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों का दबदबा अभी भी है, आपको जानकारी दे दें कि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों में आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से स्पीड में बदलाव भी कर सकते है जैसे- कम Speed के लिए लो-गियर और हाई स्पीड के लिए हाई गियर चेंज कर सकते है. आपको बता दें कि कार की स्पीड के हिसाब से गियर मिलने से फ्यूल की काफी बचत होती है. मैनुअल कारों में गियर अप करने से कार की स्पीड तुरंत बढ़ जाती है जिससे वाहनों को ओवरटेक करने में काफी सुविधा होती है. मेंटेनेंस के मामले में मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारें काफी किफायती है वहीं आपको बता दें कि मैनुअल कारों की अपेक्षा आटोमैटिक कार चलाने में ज्यादा ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है.
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन- वर्तमान में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की लोकप्रियता भारत में काफी ज्यादा ट्रेंड में है. चलने में काफी ज्यादा कंफर्टेबल इन कारों को लग्जरी कारों की तरह देखा जाता है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों में तुरंत पावर न मिलने के कारण ड्राइविंग के समय पावर की कमी को आप feel कर सकते हैं. जब आप कार की स्पीड को बढ़ाने के लिए एक्सेलरेट करते हैं तो Speed बढ़ने में कुछ seconds लगते हैं फिर आप ज्यादा देर तक कार को एक्सेलरेट करते है जिससे कार के फ्यूल की खपत काफी बढ़ जाती है. गड्ढेदार सड़क या ढलान पर भी आप अपनी कार को ज्यादा एक्सीलरेट करते हैं इससे भी फ्यूल की खपत बढ़ती है.
कीमत- Automatic transmission वाली कारें, मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों से महंगी होती है.
यह भी पढ़ें :-
यहां देखें, Splendor और pulser जैसी कुछ चुनिंदा टॉप 125 CC सेगमेंट की बाइक्स
क्या होती हैं Hybrid car? और कैसे करती हैं काम, समझे पूरी ABCD आसानी भाषा में
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI