Low Budget Automatic Cars In India: अगर आप ट्रैफिक में बार-बार गियर बदलने की झंझट से बचने के लिए ऑटोमैटिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन कोई महंगी कार नहीं खरीदना चाहते तो आज हम आपके लिए बाजार में मौजूद कुछ ऑटोमैटिक कारों की जानकारी लेकर आए हैं. इनकी कीमत काफी कम है. इन कारों को खरीदने के लिए ज्यादा मोटी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है. यह कारें 6 लाख रुपये या इसके आसपास की कीमत में आ जाती हैं.



  • Maruti Suzuki S-Presso: मारुती एस-प्रेसो में 1.0 लीटर का इंजन होता है, जो 67 bhp पावर और 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कार का Vxi AMT वेरिएंट 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. यह कार 21.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. कारके एएमटी वेरियंट को सिर्फ 5.40 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.


ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ



  • Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. हुंडई सेंट्रो एएमटी मेग्ना में AMT ट्रांसमिशन है. यह भी करीब 6 लाख रुपये की कीमत में आ जाती है. कार में 1086 सीसी का इंजन दिया गया है. यह कार 5 सीटिंग कैपिसिटी के साथ आती है. बता दें कि हुंडई सैंट्रो की कीमत 4.86,690 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह कार 20.3 km का माइलेज देती है.


ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट



  • Renault Kwid: रेनो क्विड भी किफायती सेगमेंट की कार है. कार में ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल जाता है. ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन वाला मॉडल करीब 5 लाख रुपये की कीमत में आ जाती है. यह कार 999 सीसी का इंजन के साथ आती है, जो 67 बीएचपी पावर जनरेट कर सकता है. कंपनी दावा करती है कि यह कार 20.71 kmpl तक का माइलेज देती है.

  • Datsun redi-Go: डनसन रेडी- गो के T(O) 1.0 AMT वैरिएंट में 1.0 लीटर का इंजन मिलता है, जो 67 bhp पावर और 91 Nm पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार में रिमोट कीलेस एंट्री, एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो सहित कई फीचर्स भी मिलते हैं. इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. यह 20.71 kmpl तक का माइलेज देती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI