Automatic Cars Under 10 Lakhs: यदि आप एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपकी कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हो, लेकिन आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है तो हम आज आपको बताने वाले हैं देश में उपलब्ध कुछ ऐसी ही 5 ऑटोमैटिक कारों के बारे में, जिसमें से आप अपने लिए एक बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.


Tata Punch (टाटा पंच) 


यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद है. इस कार में ईबीडी के साथ एबीएस, एडवांस कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर मिलते हैं. इस कार को NCAP से 5-स्टार NCAP रेटिंग प्राप्त है. इस कार के ऑटोमैटिक वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 7.30 लाख रुपये से 9.49 लाख रूपये के बीच है. 


Maruti baleno (मारुति बलेनो)


मारुति की यह प्रीमियम हैचबैक ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है. इस कार में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, छह एयरबैग, टच स्क्रीन के साथ ऐप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार के ऑटोमैटिक वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 7.83 लाख रुपये से शुरू होती है. 


Tata Tiago (टाटा टियागो)


टाटा की यह हैचबैक कार ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद है. इस कार को ग्लोबल NCAP से 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है. इस कार के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 6.55 लाख रुपये से 7.47 लाख रुपये के बीच है. इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एक स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉकिंग और ड्यूल एयरबैग्स मिलता है.


Maruti Swift (मारुति स्विफ्ट) 


मारुति की यह 5 सीटर कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है. इस कार में एलईडी हेडलैंप, ईबीडी के साथ एबीएस, दो एयरबैग्स, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो गियर शिफ्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार के ऑटोमैटिक वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 7.32 लाख रूपये से 8.85 लाख रुपये के बीच है. 


Hyundai Grand i10 Nios (हुंडई ग्रैंड आई 10 एनआईओएस)


हुंडई की यह हैचबैक कार दिखने में बेहद स्टाइलिश लगती है. यह कार बाजार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद है. इस कार के ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 6.78 लाख रुपये से 8.02 लाख रुपये के बीच है.


ये भी पढ़ें-


Best Mileage Cars: इतनी कम कीमत में मिलती हैं ये जबर्दस्त माइलेज देने वाली कारें


Petrol vs Electric Bike: इलेक्ट्रिक या पेट्रोल? जानिए कौन सी बाइक खरीदना रहेगा आपके लिए बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI