Automatic Cars Under 5 Lakhs In India: अगर आप किसी भीड़-भाड़ वाले शहर में रहते हैं और आपकी ज्यादातर कार ड्राइविंग शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में ही होती है तो आपके लिए ऑटोमैटिक कार सबसे बेस्ट विकल्प है. ऑटोमैटिक कार में आपको बार-बार क्लिच दबाकर गियर बदलने की जरूरत नहीं होगी, तो आप आसानी से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बिना थके ड्राइव कर सकेंगे. लेकिन, आमतौर पर मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों के मुकाबले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें महंगी होती हैं. अगर आप कोई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदने का विचार बना रहे हैं लेकिन ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आज हम आपको करीब 5 लाख रुपये की कीमत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली कुछ कारों की जानकारी देंगे.


रेनो क्विड
Renault Kwid के 1.0 RXL AMT वैरिएंट में 999 cc का इंजन है, जो 67 bhp मैक्सिमम पावर और 91 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की कार है. कार में फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, सिंगल DIN म्यूजिक सिस्टम, USB, पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. यह 20km से ज्यादा तक का माइलेज देती है. ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये हैं. कंपनी की ओर से अभी इस पर ऑफर भी मिल रहा है.


मारुति एस-प्रेसो
Maruti S-Presso में 1.0 लीटर का इंजन है, जो 67 bhp मैक्सिमम पावर और 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार का Vxi AMT वैरिएंट 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. कार में पावर स्टीयरिंग, रिमोट कीलेस एंट्री, एयर कंडीशनर, USB, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं. मारुति की यह कार भी 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा तक का माइलेज दे सकती है. एएमटी वैरियंट की कीमत भी करीब 5 लाख रुपये है. इस पर कंपनी ऑफर दे रही है.


डटसन रेडी-गो 
Datsun Redi-Go T(O) 1.0 AMT वैरिएंट में 1.0 लीटर का इंजन मिलता है, जो 67 bhp मैक्सिमम पावर और 91 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. कार में एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री और वॉयस रिकॉग्नाइजेशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलता है. यह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है. इसकी कीमत भी करीब 5 लाख रुपये हैं. यह भी करीब 20km माइलेज देती है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI