MG MOTOR CAR 2022: एमजी कंपनी की कार लेने जा रहे ग्राहकों के लिए इस समय थोड़ी निराशाजनक खबर है. MG की कारों की सेल में गिरावट देखी जा रही है. एक तरफ जैसे-जैसे दीवाली करीब आ रही है ऑटो बाजार में कारों की डिमांड बढ़ रही है. वहीं MG की पिछले महीने अगस्त की रिपोर्ट देखें तो MG ने अगस्त में कुल 3823 कारें ही सेल की हैं जबकि जुलाई महीने में अगस्त से ज्यादा यानि 4013 कार की बिक्री हुई थी. यानि जुलाई के मुकाबले अगस्त में MG कार की सेल में 11% की कमी देखने को मिली. 


MG ऑटो महीने के साथ-साथ सालाना सेल भी घाटे में है. अगस्त 2021 में MG ने 4315 यूनिट कार की सेल की थी जो 2022 के मुकाबले 5% ज्यादा थी. दूसरी तरफ ऑटो बाजार में खरीददारी की गर्माहट साफ़ देखी जा सकती है.


जल्द नई कार लॉन्च करेंगी कंपनी


MG MOTOR INDIA ऐस्टर, हेक्टर, हेक्टर प्लस, जेडएस इलेक्ट्रिक और ग्लॉस्टर जैसी SUV भारतीय बाजार में उतर चुकी है लेकिन MG INDIA का अभी का दौर कंपनी और MG के ग्राहकों के लिए थोड़ा निराशाजनक कहा जा सकता है. वहीं हुंडई, किया, टाटा और महिंद्रा कंपनी की एसयूवी पर लोगों का भरोसा अभी भी बना हुआ  है और लोग खरीददारी कर रहे हैं.


एक तरफ MG INDIA के लिए निराशा का समय चल रहा है तो दूसरी तरफ कंपनी अपने ग्राहकों को हर संभव खुश करने का प्रयास कर रही है. बीते हफ्ते ही MG INDIA ने शानदार फीचर्स के साथ अपनी नयी एसयूवी कार MG GLOSTER लॉन्च की थी और जल्दी ही एक और नई कार MG Hector Facelift लांच करेगी. कंपनी के अनुसार लोग MG के दो सेगमेंट एमजी ऐस्टर और  इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.


कंपनी का कहना है कि सप्लाई चैन में परेशानी होने से कारों की मैन्युफैचरिंग पर गहरा फर्क पड़ा है जिसकी वजह से कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है लेकिन कंपनी की लगातार कोशिश है की इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाये.


इसे भी पढ़ें-


Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त मांग, पहले दिन ही 10,000 बुकिंग


दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी निकालने वाली है बम्पर नौकरियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI