Volkswagen: फॉक्सवैगन ग्रुप की स्काउट मोटर्स साउथ कैरोलिना में लगाएगी अपना नया EV प्लांट, 2 बिलियन डॉलर का होगा निवेश
कंपनी के अधिकारी गॉव हेनरी मैकमास्टर के अनुसार पूरी क्षमता से कार्य करने पर इस प्लांट से हर साल 200,000 से अधिक वाहनों का प्रोडक्शन किया जा सकता है.
![Volkswagen: फॉक्सवैगन ग्रुप की स्काउट मोटर्स साउथ कैरोलिना में लगाएगी अपना नया EV प्लांट, 2 बिलियन डॉलर का होगा निवेश Automotive sub brand of Volkswagen Scout Motors will make a new EV plant in South Carolina with 2 billion dollar Volkswagen: फॉक्सवैगन ग्रुप की स्काउट मोटर्स साउथ कैरोलिना में लगाएगी अपना नया EV प्लांट, 2 बिलियन डॉलर का होगा निवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/d0f0562dd776912f600daf85e870d4f71678084916713456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Scout Motors: फोक्सवैगन ग्रुप की सहयोगी ऑटोमोटिव कंपनी स्काउट मोटर्स इंक ने दक्षिण कैरोलिना के बाहर कोलंबिया में 2 बिलियन डॉलर से इलेक्ट्रिक ट्रक और एसयूवी प्लांट लगाने की अपनी योजना की घोषणा की है. स्काउट मोटर्स इंक और दक्षिण कैरोलिना के अधिकारियों ने हाल ही में यह घोषणा की कि कंपनी ब्लाइथवुड में एक इंडस्ट्रियल एरिया में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी.
कितनी होगी क्षमता?
कंपनी के अधिकारी गॉव हेनरी मैकमास्टर के अनुसार पूरी क्षमता से कार्य करने पर इस प्लांट से हर साल 200,000 से अधिक वाहनों का प्रोडक्शन किया जा सकता है. इसके जरिए 4,000 से अधिक लोगों को स्थायी रोजगार मिलने की संभावना है. स्काउट मोटर्स, फॉक्सवैगन से समर्थन प्राप्त एक स्वतंत्र कंपनी है, जिसका मुख्यालय वर्जीनिया में है. साल 1960 से 1980 के बीच इंटरनेशनल हार्वेस्टर स्टाइल में बने वाहनों को इलेक्ट्रिक ट्रकों और एसयूवी के रूप में बनाने की कंपनी की योजना है.
कंपनी ने क्या कहा?
मैकमास्टर ने एक बयान में कहा, "स्काउट मोटर्स हजारों दक्षिण कैरोलिना के आने वाली जेनरेशन के लिए ढेर सारे समृद्धि के अवसर प्रदान करेगी. पामेटो स्टेट, अपने बेहतरीन इतिहास और बेहतर लोगों के साथ, इस प्रतिष्ठित अमेरिकी ब्रांड को फिर से शुरू करने के लिए बिल्कुल सही जगह है." एक समाचार विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी इस संयत्र से 2026 के अंत तक वाहनों का उत्पादन शुरू करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है.
एक समाचार पत्र "द स्टेट" के अनुसार स्काउट सौदे से काउंटी-लेवल टैक्स इंसेंटिव प्राप्त होने की उम्मीद है, जिसे पहले ही प्राथमिक स्वीकृति मिल चुकी है. समाचार पत्र के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रोजेक्ट को किस स्टेट-लेवल की इंसेंटिव की पेशकश की जाएगी.
यह भी पढ़ें :-
इन 3 कारणों से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने से कर रहे हैं परहेज, सुस्त है बिक्री की रफ्तार
Cars Between 6 to 8 Lakhs: थोड़ा बजट बढ़ाइए, कार लेनी है तो इन ऑप्शंस पर गौर फरमाइए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)