Toyota Fortuner: टोयोटा (Toyota) की फुल साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर (Fortuner) का ऑटोमोबाइल बाजार में अपना अलग ही रुतबा है. यह कार किसी परिचय का मोहताज नहीं है. हालांकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा है और बहुत से लोगों के बजट में फिट नहीं है. इसका सबसे ऊपरी वेरिएंट 50 लाख रुपए को पार कर जाता है. लेकिन इसका बेस वेरिएंट का दाम कुछ कम है. इसका बेस वेरिएंट Fortuner (2.7L) 4x2 MT पेट्रोल है जो की इस मॉडल का सबसे किफायती वेरिएंट है. तो आइए जानते हैं इस कार की कीमतें और ईएमआई के बारे में,


Toyota Fortuner (2.7L) 4x2 MT Petrol 


बात करें सबसे कम कीमत वाले Fortuner की तो इसका (2.7L) 4x2 MT पेट्रोल वेरिएंट सबसे सस्ता है जिसकी कीमत 32,40,000 रुपये (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) है. और इसका दूसरा सबसे सस्ता वेरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला (2.7L) 4x2 AT है, जिसका मूल्य 33,99,000 रुपये है. पेट्रोल इंजन के विकल्प में इसके सिर्फ ये दो ही वेरिएंट उपलब्ध हैं. इनके बाद के सभी वैरिएंट डीजल इंजन के साथ आते हैं. फॉर्च्यूनर का डीजल वेरिएंट 34,90,000 रुपये से बाजार में आना शुरू होता है जो कि इसके टॉप वेरिएंट GR-S (2.8L) 4x4 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए ₹49,57,000  तक जाती है. (ऊपर बताई गई सभी कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं.)


कितनी होती है इसकी ईएमआई


यदि आप 12.40 लाख रुपए का डाउनपेमेंट करके इसके बेस वेरिएंट को लेते हैं तो आपको 7 साल के लिए 8 प्रतिशत की ब्याज दर से 20 लाख रुपए का ऑटोलोन मिलेगा, जिसे चुकाने के लिए आपको 31172 रूपए प्रति माह ईएमआई के रूप में देना होगा. यदि आप 15 लाख रुपए का लोन लेते हैं आपको महीने में  23,379 रुपये ईएमआई चुकाना होगा.


ये हैं टोयोटा फॉर्च्यूनर की सभी वेरिएंट की कीमतें 


-(2.7L) 4x2 मैनुअल ट्रांसमिशन- 32,40,000 रूपए 
-(2.7L) 4x2 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन- 33,99,000 रूपए
-(2.8L) 4x2 मैनुअल ट्रांसमिशन- 34,90,000 रूपए
-(2.8L) 4x2 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन- 37,18,000 रूपए
-(2.8L) 4x4 मैनुअल ट्रांसमिशन- 38,54,000 रूपए
-(2.8L) 4X4 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन- 40,83,000 रूपए
-GR-S (2.8L) 4x4 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन- 49,57,000 रूपए


Toyota Fortuner की कीमतों की इस सूची में पहले दो वेरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं जबकि अन्य बाकी सभी वेरिएंट्स में इंजन डीजल के विकल्प में ही उपलब्ध होती हैं. पेट्रोल इंजन 2.7 लीटर जबकि डीजल इंजन 2.8 लीटर की क्षमता के साथ आता है.


यह भी पढ़ें :-


Traffic Challan Rules: तुरंत हो जाइए सावधान, वर्ना कट जाएगा 40,000 का चालान, जानें क्या हैं बचने के तरीके


Hyundai Upcoming Car: जल्द आ रही Hyundai की नई कार, बोल्ड डिजाइन के साथ है i30 का स्पोर्टी लुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI