Basic Driving Tips: यदि आपने हाल फिलहाल में ही ड्राइविंग सीखी है तो निश्चित रूप से अभी शुरुआत में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा. धीरे धीरे ड्राइविंग अनुभव बढ़ने के साथ आपकी परेशानी कम होने लगेगी जिसमें थोड़ा लम्बा समय लग सकता है जैसे-जैसे आप जितना अधिक ड्राइविंग में समय बिताएंगे आप इसमें उतने ही माहिर होते जाएंगे. साथ ही अगर आप ड्राइविंग के कुछ नियम और तरीकों को ध्यान में रखेंगे तो आपके लिए बेहतर ढंग से गाड़ी चला पाना और आसान हो जाएगा.
इसलिए हम आज आपको ड्राइविंग के कुछ ऐसे टिप्स की जानकारी देने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने ड्राईविंग स्किल को सुधारने के साथ ही किसी हादसे की आशंका से भी बचे रह सकते हैं. आइए जानते हैं उन 3 बेसिक टिप्स के बारे में जिन्हें आपको जरुर फॉलो करना चाहिए.
अचानक से न करें ब्रेकिंग
गाड़ी चलाने के दौरान सडन ब्रेकिंग यानि अचानक से ब्रेक नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इस तरह ब्रेक लगाने से आपके पीछे चल रहे वाहन आपकी गाड़ी में टक्कर मार सकते हैं और इससे गाड़ी पर से आपका नियंत्रण भी छूट सकता है जिससे आप किसी बड़े हादसे का शिकार भी हो सकते हैं.
स्टीयरिंग को हल्के हाथों से पकड़ें
गाड़ी चलाने के दौरान आपको हमेशा स्टीयरिंग को हल्के हाथों से पकड़ना चाहिए क्योंकी इसे कसकर पकड़ने से आपके हल्के बॉडी मूवमेंट पर भी स्टीयरिंग का बैलेंस बिगड़ सकता है. ऐसे में आपकी कार इधर-उधर भागने लग सकती है और कोई दुर्घटना भी हो सकती है इसलिए स्टीयरिंग को हमेशा ढीले हाथों से पकड़ना चाहिए.
रखें ORVM और IRVM पर नजर
गाड़ी चलाते समय आपको अपने अगल बगल और पीछे चल रहे वाहनों की भी जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए ड्राइविंग के दौरान आपको कार के ओआरवीएम और आईआरवीएम पर लगातार नजर रखनी चाहिए जिससे आपके आस पास के वाहनों से अपने वाहन को टक्कर लगने से बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-
Off Roading Bikes: ये हैं ऑफ रोडिंग स्पेशलिस्ट बाइक्स, पहाड़ी रास्तों पर भी देती हैं सफर का पूरा मजा
Hyundai Tucson 2022: खत्म हुआ इंतजार, लॉन्च हो गई नई Hyundai Tucson, जानें कितनी है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI