Best 4×4 Drive Cars: बहुत से लोग अपनी जरुरत के साथ साथ अपने शौक के लिए भी कार खरीदते हैं. इनमें से कुछ लोग बहुत पॉवर वाली तो कुछ लग्जरी कारों का शौक रखते हैं. इन्हीं में से एक शौक है ऑफरोडिंग का, जिन्हें 4×4 ड्राइवट्रेन वाली कारें पसंद होती हैं. यदि आप भी ऐसा शौक रखते हैं तो आज हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही बेहतर परफॉर्मेंस देने वाली ऑफ रोडिंग के लिए बनाई गई कारों के बारे में जिनकी कीमतें भी किफायती हैं. तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं ऐसी ऑफ रोडिंग कारें.


Mahindra Thar


महिंद्रा थार में 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी (टॉर्क कन्वर्टर) का दो इंजन विकल्प मिलता है. जिसमें पावर के लिए पहला 2.2-लीटर का m stallion पेट्रोल इंजन है, जो 150bhp की अधिकतम पॉवर 300Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. दूसरा इंजन 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन है, जो 130bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टार्क पैदा करता है. ये दोनों ही इंजन 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध हैं. इसकी एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.53 लाख रुपये है.


Mahindra Scorpio-N


महिंद्रा ने पिछले दिनों ही अपनी बेहद लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो का नया वर्जन Scorpio N को लॉन्च किया है. इस एसयूवी के 4× 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट की शुरुआती कीमत 15.45 लाख रुपये है. इस वेरिएंट(Z4) में एक पेट्रोल इंजन दिया गया है. जबकि सबसे ऊपरी वेरिएंट (Z8L) डीजल, की कीमत 21.45 लाख रुपये रखी गई है.


Mahindra XUV 700


महिंद्रा & महिंद्रा अभी भी 4X4 ड्राइव ट्रेन के साथ कार लाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 भारत में उपलब्ध सबसे सुरक्षित एसयूवी है. जिसे ग्लोबल NCAP  में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन मिलता है, जो 182 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 420 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 22.98 लाख रुपये है.


Jeep Compass


जीप कम्पास का 4X4 वेरिएंट 2.0 लीटर के मल्टीजेट इंजन के साथ आता है, जो 168hp की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करता है. यह एसयूवी अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए बहुत पॉपुलर है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 27.43 है.


Volkswagen Tiguan


वोक्सवैगन टिगुआन भारत में कम रेटिंग के साथ बेची जाने वाली ऑलस्पेस 4×4 है. यह एसयूवी  All wheel drive ड्राइवट्रेन विकल्प में उपलब्ध है. इसमें 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 188bhp मैक्सिमम पावर और 320 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें वोक्सवैगन का लाइटनिंग-फास्ट डीएसजी भी है, जो सभी पहियों को पॉवर देता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Triumph: कंपनी ने भारत में लॉन्च की Speed Twin 900 और Scrambler 900, कीमत 8.35 लाख से शुरू


Cars Under 5 lakhs: 5 लाख से कम कीमत में शानदार कारें, माइलेज के मामले में भी ज़बरदस्त, देखें पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI