Upcoming Cars: भारत में छोटी कारों के साथ ही बड़ी कारों की भी खूब बिक्री होती है. इन कारों में ज्यादा आराम होने के साथ ही ज्यादा लोगों के बैठने की जगह भी होती है. अगर आप भी एक बड़ी गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही 7-सीटर कारों के बारे में, जो जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं.
मारुति की अपकमिंग 7-सीटर कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी जल्दी ही अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर तैयार एक नई तीन रो वाली 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है. इसकी लंबाई 4.5 मीटर के आस पास होगी. कंपनी इसका प्रोडक्शन टोयोटा के बिदादी फैक्ट्री में कर सकती है.
हुंडई स्टारगेजर
हुंडई की यह तीन रो वाली MPV, टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी जा चुकी है. इस कार की लंबाई 4.5 के करीब होगी. इसमें एक 1.5-L का टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 113bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह कार खासतौर से एशिया के बाजारों के लिए डिजाइन किया गया है.
निसान मैग्नाइट
कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) जल्द ही भारत में अपनी मैग्नाइट (Magnite) कार का 7-सीटर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. इसमें 1.0-L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 72hp की पावर और 96 Nm का टार्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें 360-डिग्री-व्यू कैमरा, इंजन इम्मोबिलाइज़र, EBD के साथ ABS और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
टोयोटा इनोवा
टोयोटा अपनी बेहद लोकप्रिय कारों में से एक इनोवा को जल्द ही नए अवतार में लॉन्च करने वाली है. इस कार का नाम जेनेक्स रखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी इस कार को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस कर सकती है. इसमें ADAS, मल्टी टेरेन मॉनिटर और पैरानॉमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
टोयोटा की C-सेगमेंट कार
टोयोटा अगले साल एक सी-सेगमेंट MPV को लॉन्च कर सकती है. इस कार को 560B कोडनेम दिया गया है. इस नई कार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकता है. इस कार के साथ टोयोटा एक मध्यम आकार के एसयूवी को तैयार कर रही है, जिसे जल्द ही बाजारों में देखा जा सकेगा.
सिट्रॉन C3 प्लस
फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन जल्द ही अपनी C3 हैचबैक का 7-सीटर वर्जन लॉन्च कर सकती है. इस कार को अभी कुछ दिनों पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. कंपनी अपनी इस कार को अगले साल लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें :-
Car Tips: गाड़ी को लंबे समय तक रखना चाहते हैं नई, तो करिए ये उपाय
Hybrid Cars: बाजार में मौजूद हैं ये शानदार हाइब्रिड कारें, कीमत भी 10 लाख से कम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI