कार में लग्जरी फीचर्स किसे पसंद नहीं होंगे लेकिन लग्जरी फीचर्स के लिए पैसा भी ज्यादा खर्च करना पड़ता है. किसी भी कार में लग्जरी फीचर्स उसके टॉप मॉडल में ही मिलते हैं. ऐसे में अगर आपने पैसे बचाने के लिए कार का बेस वैरिएंट चुना है तो आपको फीचर्स के साथ थोड़ा समझौता करना पड़ेगा. हालांकि, आपको बता दें कि कार खरीदने के बाद कुछ एक्सेसरीज ऐसी होती हैं, जो आपको बेस वैरिएंट कार में भी लग्जरी फील दिला सकती हैं. यह एक्सेसरीज को स्मार्ट बना देंगी.


फ्रिज
सिर्फ सोच कर देखिए कि आपकी कार में एक फ्री है. आप जब चाहे तब ठंडे पानी और कॉल्ड्रिंक का आनंद ले सकते हैं. जी हां, कारों के लिए मिनी फ्रिज आती है, जिसे आप बाजार से खरीद सकते हैं और अपनी कार में रख सकते हैं. जब भी आप लंबे सफर पर जाएंगे तो यह फ्रिज आपके बहुत काम आएगी.


LCD स्क्रीन
आप अपनी कार में एलसीडी स्क्रीन लगवा सकते हैं. इसके बाद आपकी कार एकदम लग्जरी फील देगी. लंबे सफर में यह एलसीडी स्क्रीन आपको एंटरटेन भी करेगी. इसके अलावा अगर आप कहीं हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं तो आप बोर होने से बच सकते हैं. आप अपनी एलसीडी स्क्रीन पर कुछ भी देख सकते हैं.


म्यूजिक सिस्टम
अगर आपकी कार का म्यूजिक सिस्टम कमजोर है तो आप एक तगड़ा म्यूजिक सिस्टम लगवा सकते हैं. आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक म्यूजिक सिस्टम आते हैं. आप कोई भी चुन सकते हैं. कार में म्यूजिक एक अलग किस्म का माहौल बनाकर रखता है. अगर आप का म्यूजिक सिस्टम शानदार है तो आपको ड्राइव करने में भी मजा आता है.


एलाय व्हील्स
एलाय व्हील्स आजकल काफी चलन में हैं. जो लोग बेस वैरिएंट की कार खरीदते हैं वह बजट होने पर अपने ड्रम्स वाले व्हील्स को एलॉय व्हील्स से रिप्लेस करा देते हैं. इससे कार का लुक निखरता है.


यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI