(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Cars 2022: कार लेने का है प्लान? अगस्त में लांच हुई ये शानदार गाड़ियां जरूर देखें
अगस्त 2022 में लॉन्च हुई पांच कारों ने गाड़ी लेने की सोच रहे लोगों को कुछ और विकल्प दे दिए. अब कार खरीदने की जल्दबाज़ी में ग्राहकों को बेहतर ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा.
Best cars 2022: अगस्त महीने में लॉन्च हुई महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक, हुंडई टक्सन, MG एडवांस्ड ग्लॉस्टर और लेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका कारों ने अपने दाम और फीचर्स से उन ग्राहकों को एक बार फिर से अपनी पसंद की कार चुनने का मौका दे दिया जो शायद तय कर चुके होंगे कि उन्हें कौन सी कार लेनी है. इन कारों की लॉन्चिंग कि बाद अब उन्हें एक बार फिर से सोचना पड़ेगा कि उनकी बेस्ट चॉइस क्या है, तो आइये लॉन्च हुई उन कारों पर एक नजर डालते हैं.
मारुति सुजुकी आल्टो K10
नई जेनरेशन का K-सीरीज 998 सीसी का इंजन, 25 kmpl का माइलेज, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ AGS के साथ 6 वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन भी मौजूद हैं. ये कार आपके लिए बेस्ट है अगर आपका बजट 3.99 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये तक का है.
महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक
इस कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ नई जेनरेशन का 2 mHawk 2.2 लीटर डीजल इंजन है. यह एसयूवी Classic S और Classic S11 जैसे दो वैरिएंट्स में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है इसकी एक्स शोरूम ( दिल्ली ) कीमत 11.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये है.
MG एडवांस्ड ग्लॉस्टर
2.0-लीटर का डीजल इंजन 158.5 kW का अधिकतम पावर जेनरेट करने के साथ ही यह कार आपको 2-्व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी देती है, इसके साथ-साथ यह कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्प में मौजूद है.
हुंडई टक्सन
नई-जेनरेशन वाली ये कार आपको दो इंजन का विकल्प देती है, साथ ही 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 2.0-लीटर डीजल इंजन, 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ मौजूद है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम ( दिल्ली ) की कीमत 27.7 लाख रुपये से शुरू होती है. अगर आप इस रेंज की कार लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
लेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका
नेक्स्ट जेनरेशन वाला रियरव्हील ड्राइव V10 इंजन वाली इस कार का एक्स-शोरूम दाम 4.04 करोड़ रुपये है. इस कार की खासियत यह है की यह कार केवल 9.1 सेकेंड्स में 0-200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, इस कार की अधिकतम स्पीड 325 kmph है. स्पोर्ट्स कार के शौकीनों के लिए यह एक लाज़बाब विकल्प है.
इसे भी पढ़ें -