Best Mileage CNG Cars in India: अगर आप कम खर्च में ज्यादा चलने वाली कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए CNG कारें बेहतर विकल्प हैं. कम दाम में आपके पास सीएनजी कार खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप यह सोच रहे हैं कि सीएनजी की कौन सी कार खरीदनी चाहिए, तो हम आपको बाजार में मौजूद कुछ CNG कारों के विकल्प बता रहे हैं.


हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)
हुंडई सैंट्रो के CNG वेरिएंट (Hyundai Santro CNG) की कीमत 599,900 रुपये से शुरू होती है, जो 621,100 रुपये तक जाती है. यह एक पॉकेट फ्रेंडली हैचबैक कार है. यह कार CNG पर 29 किलोमीटर/किलोग्राम सीएनजी का माइलेज (Hyundai Santro Mileage On CNG) दे सकती है.


हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस और ऑरा (Hyundai Grand i10 Nios & Aura)
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस एक किलो CNG में 25 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है. कार में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है. यह एक 5 सीटर हैचबैक कार है.


हुंडई ऑरा
हुंडई ऑरा भी सीएनजी पर अच्छा माइलेज देती है. यह कंपनी की सेडान (Hyundai Aura CNG) कार है. हुंडई ऑरा एक किलो सीएनजी में 28 किलोमीटर तक जा सकती है. यह एक 5 सीटर कार है. इसकी शुरूआती कीमत 7.66 लाख रुपये है.


मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti WagonR)
मारुति सुजुकी वैगनआर का सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 32.52 किमी/लीटर है. वैगनआर की कीमत 4.93 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन, दो ऑप्शन मिलते हैं.


मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
सीएनजी पर माइलेज के मामले में मारुति सुजुकी ऑल्टो का नाम सबसे किफायती कारों में शामिल है. इसकी CNG वेरिएंट कार 31.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Alto) में 796 cc, 3 Cylinders F8D इंजन लगा है. CNG वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4,76,500 रुपये (दिल्ली एक्सशोरूम) है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI