(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dzire, Tigor और Aura CNG में कौन बेहतर? ये रही कीमत, फीचर्स और माइलेज की जानकारी
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर का CNG वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.14 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर का CNG वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.14 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 2022 Dzire S-CNG दो मॉडल- VXI और ZXI में लाया गया है. यह कार बाजार में Tata Tigor iCNG और Hyundai Aura CNG को टक्कर देने वाली है. इसीलिए आज में इन तीनों कारों की कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में आपको जानकारी देंगी, जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आपके लिए तीनों कारों में से कौनसी कार बेहतर है.
कीमत
कीमतों की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी बाकी दोनों से ज्यादा महंगी है. Hyundai Aura CNG की कीमत करीब 7.74 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू हो जाती है. वहीं, Tata Tigor iCNG के XZ वैरिएंट की कीमत करीब 7.69 लाख (एक्स-शोरूम) है. इन दोनों के मुकाबले देखें तो मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी की कीमत करीब 50 हजार रुपये ज्याद है. मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी की शुरुआती कीमत 8.14 लाख (एक्स-शोरूम) है.
फीचर्स
कंपनियों ने Maruti Dzire और Tata Tigor के टॉप मॉडल को CNG वैरिएंट के रूप में लॉन्च किया है ताकि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फीचर्स ऑफर किए जा सकें. वहीं, Hyundai Aura के बेस एस वेरिएंट को सीएनजी मॉडल के रूप में पेश किया गया है. ऐसे में फीचर्स को को लेकर Aura पीछे रह जाती है. वहीं, डिजायर सीएनजी टॉप-स्पेक जेडएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले Tata Tigor iCNG आगे दिखती है, इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर-पार्किंग कैमरा और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स हैं.
माइलेज
माइलेज की बात करें तो इसमें भी Tata Tigor iCNG, Dzire S-CNG से आगे दिखती है. इसका माइलेज करीब 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का है जबकि मारुति डिजायर सीएनजी 31.12 किलोमीटर और ऑरा 28 किलोमीटर का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत