CNG Cars Comparison: देश में CNG कारों के बहुत से मॉडल्स उपलब्ध हैं और डिमांड भी बहुत अधिक है, क्योंकि ये पारंपरिक ईंधन से चलने वाली कारों की तुलना में बहुत कम खर्च में चलती हैं. देश में Maruti Celerio, Hyundai Santro और Maruti WagonR जैसी कारों के CNG मॉडल्स की खूब बिक्री होती है. ये कारें चलने में किफायती होने के साथ ही कीमतों में भी सस्ती हैं.


अगर आप भी इन्हीं में से कोई CNG कार खरीदना चाहते हैं लेकिन कौन सी खरीदें यह नहीं तय कर पा रहे हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इन तीनों कारों का कंपेरिजन, जिससे आपको अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुनने में आसानी होगी. तो चलिए इन कारों की खासियत के बारे में जानते हैं. 


Maruti Celerio CNG 


यह कार महंगे पेट्रोल डीजल के जमाने में यात्रा का एक बहुत ही किफायती विकल्प है क्योंकि यह कार 35.6 km/kg का बेस्ट माइलेज देती है. मारूति की इस कार में एक 998 cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 57 hp की पावर और 82.1 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 6.69 लाख रुपये है. 


Hyundai Santro CNG


हुंडई सेंट्रो में एक 1.1 लीटर का इंजन मिलता है, जो 60 ps की अधिकतम पॉवर और 85 Nm का उच्चतम टॉर्क पैदा करता है. इस कार से 30.48 किमी/किलोग्राम की माइलेज प्राप्त की जा सकती है. यह कार दो वैरिएंट में बाजार में उपलब्ध है. जिसके CNG Magna वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपए और CNG Sportz की एक्स शोरूम कीमत 6.42 लाख रुपये है. 


Maruti WagonR CNG 


Maruti की Wagon R देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसमें एक 1.0 लीटर इंजन मिलता है जो कि 58 hp की टॉप पावर और 78 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कम्पनी इस 5 - सीटर कार से 32.52 km/kg माइलेज मिलने का दावा करती है. इस सीएनजी कार की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में  6.42 लाख से 6.86 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :-


Bike Safety: बहुत काम का है ये डिवाइस, अब नहीं रहेगा बाइक चोरी होने का डर


Car Tips: अगर Keyless एंट्री वाली है कार और बैटरी हो गई है डिस्चार्ज, तो ऐसे खोलें कार के दरवाजे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI