Best CNG Cars: अगर आपका कार का लेने का बजट 5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक है तो, मारुति सुजुकी की सिलेरियो (Celerio CNG), वैगनआर (WagonR CNG), ऑल्टो (Alto CNG) के साथ-साथ हुंडई की सेंट्रो (Centro CNG) और टाटा की टिएगो (Tiago CNG) भी आपके लिए शानदार ऑप्शन हैं. क्योंकि इन सीएनजी कारों का माइलेज काफी शानदार है.


Celerio CNG: मारुति सिलेरियो अब तक किसी कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा माइलेज का दावा की जाने वाली कार है. कंपनी सिलेरियो सीएनजी के लिए 35.6 km/kg तक के माइलेज का दावा करती है. इसकी कीमत 7.52 लाख रुपये ऑनरोड है.


WagonR: वहीं मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक मारुति सुजुकी WagonR CNG दो सीएनजी मॉडल्स में उपलब्ध है. पहला WagonR LXI CNG इसकी कीमत 7.20 लाख रुपये ऑन-रोड है. और दूसरा WagonR VXI CNG जिसकी कीमत 7.73 लाख रुपये ऑन-रोड है. कंपनी इस कार के 34 km/kg तक के माइलेज का दावा करती है.


Alto CNG: वहीं मारुति की ही तीसरी सबसे सस्ती सीएनजी कार ऑल्टो ऑप्शनल एस-सीएनजी भी है. इसकी कीमत 5.56 लाख रुपये ऑन-रोड है. और कंपनी इसका माइलेज 31.5 km/kg तक होने का दावा करती है.


Santro CNG: इसके बाद सेंट्रो भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये से लेकर 6.42 लाख रुपये ऑन-रोड है. वहीं इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी सेंट्रो सीएनजी के 30.48 km/kg तक के माइलेज का दावा करती है.


Tata Tiago: इसके बाद नंबर आता है टाटा टिएगो सीएनजी का, इसके अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत 6.30 लाख रुपये से 7.82 लाख रुपये तक ऑन-रोड है. और कंपनी इस कार के 26.49 km/kg तक के माइलेज का दावा करती है.


इसे भी पढ़ें-


Traffic Rules in India: दोपहिया वाहन चलाते समय चप्पल पहनने पर कटेगा इतने रुपये का चालान, जितने में आ जायेंगे मजबूत जूते


Sell old car in best price: पुरानी कार को ऐसे बेचें मिलेंगे अच्छे दाम, खरीदने वाला बोलेगा- 'थैंक्यू सर'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI