Hatchback CNG Cars: भारतीय कार बाजार में अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियां लगातार अपनी पेट्रोल वेरिएंट्स वाली कारों को सीएनजी वेरिएंट्स में, खाकर उन मॉडल्स को जिन्हें ग्राहक हाथों हाथ लेते हैं. पेश करने में लगी हैं. अगर आप भी एक सीएनजी कार का विकल्प तलाश रहे हैं. तो हम आपको यहां कुछ बेहतर विकल्प बता रहे हैं. जिन पर आप विचार कर सकते हैं.
टाटा टियागो NRG iCNG
टाटा की ये कार CNG वेरिएंट में 26.49 km प्रति किलोग्राम तक की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं इसके डिज़ाइन में स्कल्पटेड बोनट, स्लीक ग्रिल, स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, रैप-अराउंड टेललाइट्स और डिजाइनर कवर्स के अलावा 15-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके इंटीरियर में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, हरमन साउंड सिस्टम और डुअल एयरबैग मौजूद हैं. इसमें 1.2L एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 73hp/95Nm की पावर प्रोड्यूस करता है. इस कार की कीमत 7.4 लाख रुपये से शुरू होती है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG
मारुति ने हाल ही में अपनी नयी स्विफ्ट को CNG वेरिएंट में पेश किया था. इस कार में आपको LED फॉग लैंप्स के साथ, डे टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED टेल लैंप्स जैसे फीचर्स दिए जाते हैं. इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 1.2-L चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन मौजूद है. जो K-सीरीज ड्यूल-जेट इंजन है. ये कार प्रति किलोग्राम CNG में 30.90 km तक की दूरी तय कर सकती है. इसकी कीमत 7.7 लाख रुपये से शुरू होती है.
टोयोटा ग्लैंजा CNG
टोयोटा ग्लैंजा कार मारुति की बलेनो कार का ही रिबैज वर्जन है. इसके डिज़ाइन और फीचर्स में कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिलता. टोयोटा ने ग्लैंजा CNG को नवंबर में बाजार में लॉन्च किया गया था. इसके 5-सीटर केबिन में फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 9-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है. ये कार प्रति किलोग्राम CNG में 30.61 km की दूरी तय करने में सक्षम है. इसकी कीमत 8.43 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें-
Bike Mileage Tips: बहुत आसान है बाइक से अच्छा माइलेज लेना, लेकिन ये गलतियां करा देती हैं बड़ा नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI