CNG Sedan Cars: आरामदायक सफर के लिए लोग अधिकतर सेडान सेगमेंट की कारों को पसंद करते हैं. लेकिन आराम के साथ-साथ ये कारें पैसे भी बचाएं तो भला किसको एतराज होगा? अगर आप भी सेडान गाड़ी की ख्वाहिश रखते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं तीन ऐसी CNG कारों के बारे में, जो कम कीमत में, कम खर्च के साथ आपको ज्यादा आरामदायक सफर का अहसास करा सकती हैं.
टाटा टिगोर- पेट्रोल का झंझट ही खत्म
टाटा अपनी इस बेहद पॉपुलर सेडान कार को सीएनजी वैरिएंट्स में भी पेश करती है. जिसके XM, XZ, XZ+ और XZ+ (TD) जैसे कुल चार सीएनजी वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं. इस कार की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे सीधे सीएनजी पर ही चालू किया जा सकता है जबकि बाकी कारों को पेट्रोल पर स्टार्ट करके बाद में सीएनजी मोड पर चलाया जाता है.
इस कार में एबीएस और ईबीडी, स्पीड ऑटो डोर लॉक, पंचर रिपेयर किट, रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार के सीएनजी वर्जन की एक्स शोरूम 7.39 लाख रुपये से 8.58 लाख रुपये है.
मारुति डिजायर- ढेर सारे फीचर्स
यह सेडान सेगमेंट में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस कार के नए वर्जन में सीएनजी का विकल्प दिया गया है, जिसके बाद से इस कार की सेल काफी अधिक बढ़ गई है. इस कार के केवल वीएक्सआई और जेडएक्सआई वैरिएंट में ही सीएनजी का विकल्प देखने को मिलता है.
इस कार में सीएनजी किट के साथ एक 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. मारुति डिजायर सीएनजी पर 31.12 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है. साथ ही इस कार में फीचर्स के तौर पर आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, एबीएस और ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और ड्यूल एयरबैग को शामिल किया गया है. इस कार के सीएनजी वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये से 8.91 लाख रुपये के बीच है.
हुंडई ऑरा- स्पीड अलर्ट सिस्टम से लैस
इस कार के कई वेरियंट्स बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन इसके सिर्फ दो ही वेरिएंट्स में CNG का विकल्प मौजूद है. यह कार एक 1.2 लीटर के ड्यूल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इस कार में आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.87 लाख रुपये है से 8.56 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :-
Expensive Luxury Cars: हर किसी के लिए नहीं बनीं ये गाड़ियां पर खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं
Safest Car in India: खरीदना चाहते हैं एक सुरक्षित कार, तो 15 लाख रुपये से कम कीमत वाले इन मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI