पुरानी कार में कौनसी CNG रहेगी बेस्ट? जानें कैसे करें चुनाव
पेट्रोल के बढ़े हुए दाम आपको एक कार मालिक के रूप में परेशान कर रहे हैं तो आप अपनी कार में सीएनजी किट लगवा सकते हैं.
पेट्रोल के बढ़े हुए दाम आपको एक कार मालिक के रूप में परेशान कर रहे हैं तो आप अपनी कार में सीएनजी किट लगवा सकते हैं. अगर आप इस बारे में विचार कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि कार में कौनसी सीएनजी किट लगवाएं तो आज हम आपको इससे संबंधित जानकारी देने वाले हैं, जिससे उम्मीद है कि आपका कंफ्यूजन दूर हो जाएगा और आप अपने लिए बेस्ट सीएनजी किट चुन पाएंगे.
बाजार में दो तरह की सीएनजी किट आती हैं. एक वेंचुरी सीएनजी किट और दूसरी सीक्वेंशियल सीएनजी किट. सीक्वेंशियल सीएनजी किट थोड़ी महंगी होती है. हालांकि, यह इंजन के लिए बेस्ट मानी जाती है. जो कार कंपनियां अपनी कारों में कंपनी फिटेड सीएनजी किट दे रही हैं, वह सीक्वेंशियल सीएनजी किट का ही इस्तेमाल करती हैं. हालांकि, किट की कंपनी अलग-अलग हो सकती है. बाजार में कई कंपनियां हैं, जो सीक्वेंशियल सीएनजी किट बनाती हैं. ऐसे में किस कंपनी की किट आपको लेनी है, इसका निर्णय आपको करना है. लेकिन, निर्णय लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है, वह आगे जानिए.
सीएनजी किट जेनुअन होनी चाहिए
सभी सीएनजी किट जेनुअन नहीं होती हैं. ऐसे में जब आप कार में सीएनजी किट लगवाने के लिए सीएनजी किट का चयन कर रहे हों तो उससे पहले यह देख लें कि जिस कंपनी की सीएनजी किट आप चुनने जा रहे हैं, वह जेनुअन है या नहीं. अगर किट जेनुअन नहीं हुई तो वह आपकी कार की आरसी पर दर्ज नहीं होगी और आरटीओ से पास भी नहीं होगी.
कार में सीएनजी किट फिट करवाने से पहले उसकी सत्यता जरूर जान लें. कई बार सीएनजी किट लगाने वाले फिटर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में ग्राहक को बिना अप्रूवल वाली किट लगवाने के लिए कंवेंस कर लेते हैं. उससे बचना चाहिए. ऐसे में आप कार में सीएनजी किट लगवाने के लिए ऑथराइज्ड डीलर से संपर्क कर सकते हैं. सरकार द्वारा ऑथराइज्ड डीलर आपको जेनुअन किट ही लगाकर देंगे क्योंकि यहां उनकी जिम्मेदारी तय है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए