अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान बना रहें और आपका बजट कम है तो हम आपको बताने जा रहे हैं उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जिन्हें खरीद कर आपको न केवल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा मिल जाएगा बल्कि बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने में भी आप योगदान कर पाएंगे.
पेट्रोल-डीज़ल और CNG के दामों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी की वजह से अब देश में इलेक्ट्रिक कारों का प्रयोग तेज़ी से बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ता प्रयोग न केवल लोगों की जेब को राहत देगा बल्कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होगा और लोगों को प्रदूषण से भी कुछ निजात मिलेगी. इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते चलन को देखते हुए कार बनाने वाली कंपनियां आए दिन नए-नए मॉडल बाजार में लॉन्च कर रही हैं, हालाँकि इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल-डीज़ल कारों की तुलना में कुछ महंगी होती हैं लेकिन कंपनियों की कोशिश है कि इन्हें सही कीमत पर उपलब्ध कराकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कारों की तरफ मोड़ा जाए. यहाँ हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत देख कर आप भी इलेक्ट्रिक कार को लेने के बारे में सोचेंगे.
टाटा टिगोर ( TATA TIGOR EV):
परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर, 26 kWh की लिथियम-आयन बैटरी, प्रीमियम ऑडिओ सिस्टम वाला इंटीरियर, आकर्षक लुक के साथ तमाम एडवांस फीचर्स, टाटा टिगोर को कंपनी की सबसे पसंदीदा बनाते हैं. इस कार को खरीदने के लिए आपका बजट 11.99 लाख रुपये से 13.14 लाख रुपये तक होना चाहिए.
एमजी जेडएस ( MG ZS EV):
MG मोटर की SUV डिजाइन वाली MG ZS EV 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार भी एक बढ़िया विकल्प हो सकती है. बाजार में इस कार कीमत 21.99 लाख रुपये से 25.88 लाख रुपये रखी गई है. इस कार में आपको स्पोर्टी अलॉय व्हील, इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलने के साथ-साथ इस कार की सबसे बड़ी खूबी ये है की इसे फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर यह एक घंटे से भी कम समय में 80% तक चार्ज हो जाती है.
स्ट्रॉम R3 ( STROME R3 EV):
4.50 लाख रुपये की कीमत वाली ये कार सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में गिनी जाती है और इसकी कीमत ही इस कार को सबसे खास बनाती है. दो खिड़की वाली इस कार में दो ही सीट हैं लेकिन एक बड़ी सनरूफ के साथ वॉयस कंट्रोल और ट्रिपल टच स्क्रीन इंटरफेस की सुविधा भी है. इस कार की रेंज 80 से लेकर 120 किलोमीटर तक है.
टाटा नेक्सन ( TATA NEXON EV):
टाटा की 14.54 - 17.15 लाख रुपये कीमत वाली एक और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है. जो कि पेट्रोल/डीजल मॉडल के साथ भी उपलब्ध है. इसमें कूप एक्सटीरियर डिजाइन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं यह कार एक घंटे में 0-80 % तक चार्ज हो जाती है.
BYD E6 ( BYD E6EV):
29.15 लाख रुपये की यह कार नवंबर 2021 से ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उपलब्ध है. यह ऑल-इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर/कॉम्पैक्ट MPV पांच सीटर कार है. इस कार की बैटरी क्षमता 71.7 kWh और मोटर का पावर 70kWh है.
इसे भी पढ़ें -
Hyundai Verna: तीन इंजन विकल्प के साथ अगले साल लॉन्च हो सकती न्यू जेनरेशन वरना
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI