Types Of Engine Oils: जैसे हम स्वस्थ्य रहने के लिए अच्छा भोजन करते हैं, उसी तरह इंजन को सही रखने के लिए बढ़िया क्वालिटी के इंजन ऑयल की जरूरत होती है. हालांकि, बढ़िया इंजन ऑयल को लेकर लोग अक्सर भ्रम में रहते हैं लेकिन आप परेशान मत होइए क्योंकि आज हम आपका हर भ्रम भी दूर कर दें. आज हम आपको बताएंगे कि कितने प्रकार के इंजन ऑयल होते हैं और आपको अपनी गाड़ी के लिए कौनसा इंजन ऑयल चुनना चाहिए, जिससे आपकी कार के इंजन की उम्र लंबी हो जाए.


सिंथेटिक इंजन ऑयल 
आधुनिक इंजन ऑयल बहुत ज्यादा रिफाइंड होते हैं. यही वजह है कि सिंथेटिक इंजन ऑयल के फायदे ज्यादा होते हैं. सिंथेटिक इंजन ऑयल अन्य की तुलना में इंजन के लिए ज्यादा अच्छा होता है और काफी लंबा चलता है. आपको बता दें कि यह काफी ज्यादा गाढ़ा होता है, जिसके कारण इंजन पिस्टन के घर्षण में कमी आती है. इसके इस्तेमाल से इंजन की अधिकतम पावर का यूज किया जाता है.


सेमी सिंथेटिक इंजन ऑयल
सामान्य मिनरल ऑयल सिंथेटिक इंजन ऑयल की तुलना में काफी चीप रेट पर उपलब्ध होते हैं, जिसके कारण निर्माता कंपनियां मिनरल और सिंथेटिक इंजन ऑयल के बीच एक बैलेंस बनाने के लिए सेमी-सिंथेटिक को लाईं, जिसमें 30 फीसद तक सिंथेटिक इंजन ऑयल के मिक्स का इस्तेमाल किया जाता है. इससे लागत कम आती है और आपका खर्च कम होता है. लेकिन, यह सिंथेटिक इंजन ऑयल जिनता अच्छा नहीं माना जाता.


इंजन ऑयल के एडिटिव्स
निर्माता कंपनियां इंजन ऑयल को प्रभावशील बनाने के लिए इसमें एडिटिव्स का उपयोग करती हैं. इसके जरिए इंजन के तेल में एंटी-फोमिंग एजेंट, जिंक, फास्फोरस और कुछ सल्फर माल्यूकल एसिड मिलाए जाते हैं. ये सभी तरह के इंजन के हिस्सों के बीच ऑक्सीकरण और घर्षण को कम करने में हेल्प करता है, जिससे इंजन की लाइफ अच्छी हो जाती है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI