Top Cruiser Bikes: देश में बहुत सारी ऐसी बाइक्स उपलब्ध हैं जो ‘क्रूजर’ बाइक की श्रेणी में आती हैं. लेकिन यदि आप काम कीमत में एक लंबे व्हीलबेस, कम सीट ऊंचाई, एक हाईएस्ट हैंडलबार और आराम से बैठने की स्थिति वाली बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम बताने जा रहे हैं 5 ऐसी बेहतरीन क्रूजर मोटरसाइकिल के बारे में जिनकी कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है.
Royal Enfield Classic 350
रॉयल एनफील्ड की यह क्रूजर बाइक इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है. इस बाइक का डिजाइन खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, घड़ी, ईंधन गेज जैसे बढ़िया फीचर्स मिलते हैं. यह कम कीमत में सबसे ज्यादा फेमस क्रूजर बाइक्स में गिनी जाती है. इसकी शुरूआती कीमत 1.90 लाख रुपए से शुरू होती है.
Honda CB350RS
जापानी ब्रांड होंडा की तरफ से आने वाली इस बाइक होंडा सीबी 350 आरएस (Honda CB350RS) कम कर्ब वेट और बड़े टैंक के साथ आती है. इसमें 15 लीटर की इंधन टैंक की सुविधा मिलती है जिसका माइलेज 35 kmpm है. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है.
Bajaj Avenger Cruise 220
देश में क्रूजर सीरीज की यह सबसे सस्ती बाइक है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू होती है. यह क्रूजर के लिहाज से ज्यादा माइलेज देने वाली एक किफायती बाइक है. इसकी सीट गद्देदार और उच्च गुणवत्ता वाली होंडा ड्रीम 100 के समान है. इस बाइक के फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ इंजन की क्वालिटी और परफॉर्मेंस भी इसके क्रूजिंग अनुभव को बेहतर बनाते हैं.
Yezdi Adventure
Yezdi Adventure बाइक 334cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन के साथ आती है जो 30.2 PS की मैक्सिमम पावर और 29.9 Nm का उच्चतम टॉर्क पैदा कर सकता है और इसे 6- स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें एलईडी हेडलाइट यूनिट, एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ के जरिए कंपनी के ऐप के साथ भी जोड़ा जा सकने वाला फीचर भी मिलता है. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.15 रुपये है.
Jawa Perak
जावा की इस बाइक में 334cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 30.4bhp की मैक्सिमम पावर और 31 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6 गियर की सुविधा दी गई है. जावा के बाइक्स देश में बहुत प्रसिद्ध हैं और लोगों को बहुत पसंद भी आती हैं. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.11 लाख रुपये है. जावा के पूरे देश में लगभग 100 डीलरशिप हैं.
यह भी पढ़ें :-
Juvenile Motor Driving: बच्चों को चलाने देते हैं वाहन, तो हो जाएं सावधान, जुर्माने के साथ हो सकती है लंबी सजा
Used Cars: सपने में भी नहीं सोचा होगा इतनी सस्ती कारें, मिल रही हैं यहां, देखें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI