Road Safety Tips: टू-व्हीलर का शौक है तो ये गलती पड़ेगी बहुत भारी, ऐसे दिखाएं थोड़ी समझदारी
Road Safety: बिना ISI मार्क हेलमेट सुरक्षा की दृष्टि से काफी कमजोर होता है. अगर आपने बिना ISI मार्क का हेलमेट पहना हुआ है, तो ट्रैफिक पुलिस आपका चलान भी काट सकती है. क्योंकि ये कानूनन मान्य नहीं है.
Helmet Buying Tips: दोपहिया वाहन चलाने का शौक है, तो सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए वो ये है. आपको हेलमेट भी सरकार द्वारा तय मानक वाला और मजबूत पहनना चाहिए क्योंकि अक्सर इस मामले में लोगों को लापरवाही करते हुए देखा जा सकता है. इसलिए हम आपको कुछ बिलकुल आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, ताकि आप सही मानक वाला सुरक्षित हेलमेट चुन पाएं.
फुल हेलमेट
जब आप सड़क पर हों, इस बात को नोटिस कर सकते हैं. कुछ लोग मजबूत और फुल हेलमेट पहने होंगे, तो वहीं कुछ लोगों ने शौकिया फैशनेबल हाफ हेलमेट लगा रखा होगा. जोकि सुरक्षा की दृष्टि से गलत है. आपको हेलमेट हमेशा फुल साइज ही लेना चाहिए ताकि आपका चेहरा और सिर पूरी तरह सुरक्षित रहे.
ISI हेलमेट ही लें
आजकल सड़क किनारे तमाम तरह के हेलमेट आपको मिल जायेंगे, जोकि काफी सस्ते भी होंगे. लेकिन बिना ISI मार्क हेलमेट सुरक्षा की दृष्टि से काफी कमजोर होता है. अगर आपने बिना ISI मार्क का हेलमेट पहना हुआ है, तो ट्रैफिक पुलिस आपका चलान भी काट सकती है. क्योंकि ये कानूनन मान्य नहीं है.
फिट हेलमेट
कभी-कभी लोग हेलमेट को सिर्फ चालान से बचने कि लिए प्रयोग करते हैं और सही साइज का हेलमेट लेने में लापरवाही दिखा देते हैं. अगर हेलमेट का साइज आपके सिर के साइज के हिसाब से ठीक नहीं होगा, तो कोई हादसा होने की स्थिति में हेलमेट आपको पूरी तरह से सुरक्षा नहीं दे पायेगा और आपको ज्यादा चोट लगने की पूरी संभावना बनी रहेगी. इसलिए हेलमेट कंफर्टेबल हो लेकिन ज्यादा ढीला नहीं होना चाहिए.
पारदर्शी विंडशील्ड
विंडशील्ड यानि हेलमेट में सामने की तरफ लगा हुआ शीश., विंडशील्ड को कई लोग कलरफुल ले लेते हैं जो कि कभी-कभी नुकसानदायक होता है. धुप के समय में तो आपको बाइक चलने में कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन कलरफुल होने की वजह से शाम, रात या कम रौशनी के समय ये सुरक्षा की दृष्टि से ये सही नहीं होता. इसलिए आपको हमेशा सादा शीशे वाला हेलमेट ही लेना चाहिए, ताकि किसी भी समय आपको साफ-साफ दिखाई दे सके.
यह भी पढ़ें:-