Best Luxury Electric Cars In India: भारत में बीते कुछ वक्त में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बहुत तेजी से बढ़ा है. इस समय बाजार से एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं. हाल ही में बीएमडब्ल्यू ने भी भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एंट्री ले ली. कंपनी ने बीएमडब्ल्यू आईएक्स SUV से भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में दस्तक की. इसके अलावा देश में ऑडी, मर्सिडीज बेंज, जगुआर जैसी कंपनियां पहले से ही अपने इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं. ऐसे में देश में बिकने वाली कुछ लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानते हैं.


BMW iX
बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक ऑल-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसकी कीमत 1,15,90,000 रुपये (1.16 करोड़ रुपये) है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2022 की से शुरू होगी. कंपनी का दावा है कि iX की रेंज 425km है, जबकि रियल वर्ल्ड में आपके ड्राइव करने के तरीके के आधार पर निश्चित रूप से 300km से ज्यादा की रेंज की उम्मीद है. DC चार्जर से इसे 20 मिनट में 100 किलोमीटर चलाने के लिए चार्ज किया जा सकता है. यूरो एनसीएपी ने बीएमडब्ल्यू आईएक्स को 5-स्‍टार सेफ्टी रेटिंग दी है. 


Mercedes-Benz EQC
Mercedes-Benz EQC एक ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी SUV है. इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा है. इसमें 85kWH का बैटरी पैक है. यह कार 450km की ड्राइव रेंज देती है. 7.5 kW के चार्जर से कार को चार्ज करने में 10 घंटे लगते हैं. अगर आप इसे स्टैंडर्ड 15 ए सॉकेट से चार्ज करते हैं तो यह 21 घंटे में चार्ज होगी.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


Audi e-Tron GT/ RS e-Tron GT
भारत में ऑडी ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज में बढ़ाई है और इसमें दो ऑल इलेक्ट्रिक फोरों ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी को जोड़ा है. ऑडी ई-ट्रॉन जीटी की कीमत 1,79,90,000 रुपये जबकि ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी की कीमत 2,04,99,000 रुपये है. ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी में  93.4kWh और ऑडी ई-ट्रॉन जीटी में 83.7kWh की लिथियम-आयन बैटरी है. ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी की ड्राइविंग रेंज 401-481 किमी है जबकि ऑडी ई-ट्रॉन जीटी की ड्राइविंग रेंज 388-500 किमी है.


Jaguar iPace
जगुआर आई-पेस की शुरुआती कीमत 1.06 करोड़ रुपये है. इसमें 90kWh का बैटरी पैक है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 470km की ड्राइविंग रेंज देता है. कार के हर एक्सेल पर दो सिंक्रोनस मोटर्स है, जो 394bhp पॉवर और 696Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं. कंपनी का दावा है कि बैटरी को 7.4 kW AC चार्जर से 14 घंटे में जबकि 25 kW DC चार्जर से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं, 50 kW DC चार्जर से सिर्फ 2 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


Porsche Taycan
पोर्शे की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार टायकन है, जिसे उसने 1.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. टायकन चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है– स्टैंडर्ड, 4एस, टर्बो और टर्बो एस. यह कार एक बार चार्ज करने पर 456 किमी तक की रेंज दे सकती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI