Maruti Suzuki Celerio: देश के घरेलू ऑटोमोबाइल मार्केट की बात करें यहां सबसे ज्यादा डिमांड बजट और माइलेज कारों की है. जब बात बजट और माइलेज कार की हो तो देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी का नाम पहले पायदान पर है, जो अपनी कारें देश के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनती है. जब माइलेज की बात आती है तो मारुती की सिलेरिओ कार का नाम अपने-आप जुबान पर आ जाता है. कंपनी के दावे के अनुसार मारुति सुजुकी सिलेरिओ CNG वेरिएंट में 35 km से भी ज्यादा का माइलेज निकालने में सक्षम है. माइलेज का ऑप्शन देखने वाले लोगों के लिए ये कार अच्छा विकल्प हो सकती है.


सेलेरियो की कीमत


मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट के लिए 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. सेलेरियो 4 ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ मॉडल्स में उपलब्ध है. इसका सीएनजी वेरिएंट वीएक्सआई ट्रिम वेरिएंट में मिलता है.


सेलेरियो पेट्रोल/सीएनजी इंजन


इस कार में 1.0-L का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 PS की मैक्सिमम पावर और 89 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड AMT विकल्प में भी उपलब्ध है. इस सेगमेंट में फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया गया है.


CNG विकल्प पर इस कार के इंजन का आउटपुट 56.7 PS की मैक्सिमम पावर और 82 Nm का टॉर्क मिलता है. सीएनजी पर इस कार का माइलेज 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) दिया गया है.


सेलेरियो के फीचर्स


सेलेरियो में 7-इंच टचस्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्टेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री,  सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक ORVM जैसे फीचर्स मौजूद हैं. वहीं सेफ्टी की बात करें तो सेलेरियो कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS-EBD, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं. 


यह भी पढ़ें :-


Yamaha Price Hike: यामाहा ने बढ़ाये अपने टू-व्हीलर्स के दाम, ग्राहक हुए मायूस


Toyota Fortuner Price Hike: एक साल में चार बार बढ़ गई कीमत, लेकिन फिर भी लोगों की बनी हुई है पहली पसंद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI