नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच यह भी सोचना है कि चलाने की कीमत ज्यादा न आए. इसका एक ऑप्शन इलेक्ट्रिक कार हैं लेकिन इलेक्ट्रिक कार अभी बजट से बाहर हैं. तो चलिए आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनका चलाने का फ्यूल खर्च 2 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम है.


Maruti Suzuki Alto: यह मारुति की सबसे सस्ती कार है. यह 5 सीटर है. इसमें 796 सीसी का इंजन दिया गया है. अभी यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है. इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों का ऑप्शन मौजूद है. इसकी कीमत 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.94 लाख रुपये तक है. सीएनजी पर यह एक किलो गैस में 31.59 किलोमीटर तक जाती है. 


Maruti Suzuki Wagon R 2022: यह मारुति की 5 सीटर कार है. इसके सीएनजी वैरिएंट में 998 सीसी का इंजन दिया गया है. इसके सीएनजी वर्जन में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है. इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों का ऑप्शन मौजूद है. इसकी कीमत 5.40 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये तक एक्स शोरूम है. सीएनजी पर यह एक किलो गैस में 34.05 किलोमीटर तक जाती है. 


Maruti Suzuki Celerio: यह मारुति की 5 सीटर कार है. इसमें 998 सीसी का इंजन दिया गया है. इसके सीएनजी वर्जन में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है. इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों का ऑप्शन मौजूद है. इसकी कीमत 5.14 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये तक एक्स शोरूम है. सीएनजी पर यह एक किलो गैस में 35.60 किलोमीटर तक जाती है. 


Hyundai Santro: यह हुंडई की 5 सीटर कार है. इसमें 1086 सीसी का इंजन दिया गया है. इसके सीएनजी वर्जन में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है. इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों का ऑप्शन मौजूद है. इसकी कीमत 4.86 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक एक्स शोरूम है. सीएनजी पर यह एक किलो गैस में 30 किलोमीटर तक जाती है. 
दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत करीब 53 रुपये प्रति किलो है और एनसीआरी में 58 रुपये प्रति किलो के करीब है. यहां बताई गईं कारें एक किलो सीएनजी में 30 किलोमीटर से लेकर 35.60 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं. इस तरह इनको चलाने के लिए फ्यूल खर्च 2 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कर आएगा.


यह भी पढ़ें: 110KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जब मर्ज़ी बदल सकेंगे बैटरी, देखते ही पसंद आ जाएगा लुक


यह भी पढ़ें: Maruti की किसी और गाड़ी में नहीं Baleno जैसे ये 5 फीचर्स, माइलेज और सेफ्टी सब जबर्दस्त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI