Best Budget Mileage Cars: पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें लोगों को लगातार परेशान कर रही है. ऐसे में तमाम लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन, मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहन महंगे हैं. ऐसे में क्या किया जाए? यह एक सवाल है. हालांकि, इसका जवाब तो आपको खुद ही तलाशना है लेकिन हम आपको कुछ ऐसा कारों के बारे में जरूर बता सकते हैं, जिनमें पेट्रोल इंजन है लेकिन माइलेज बहुत अच्छा है और, अगर माइलेज अच्छा होता है तो आपकी प्रति किलोमीटर की लागत घट जाती है. यह कारें प्रति लीटर पेट्रोल पर अच्छा माइलेज देती है. इनमें एक ऐसी कार भी है, जो 31 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है. हालांकि, इसके लिए आपको सीएनजी वेरिएंट पर जाना होगा.


टाटा टियागो 
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती हैचबैक कार टाटा टियागो ही है. इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कार का माइलेज 23.84 kmpl तक है. 


हुंडई सैंट्रो
हुंडई सैंट्रो की कीमत 4.86,690 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. हुंडई मोटर्स की हुंडई सैंट्रो बढ़िया माइलेज देती है. यह कार 20.3 km का माइलेज देती है.


यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki: जल्द आ रही हैं मारुति की नई 5 सीटर बेलेनो फेसलिफ्ट और न्यू ऑल्टो कार, नए लुक के साथ ये भी मिलेगा


रेनो क्विड
Renault Kwid की कीमत 4,24,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और कंपनी दावा करती है कि यह कार 20.71 kmpl तक का माइलेज देती है. 


डैटसन रेडी गो
डैटसन रेडी गो भी बढ़िया माइलेज देती है. डैटसन रेडी गो की कीमत 3.83 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 20.71 kmpl तक का माइलेज देती है.


यह भी पढ़ें: Best Selling Car: सबसे ज्यादा बिकी Maruti की ये सस्ती कार, देगी 32km तक का माइलेज


मारुति सुजुकी सेलेरियो 
New Maruti Celerio 2021 का माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है.


मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी ऑल्टो पेट्रोल पर 22Km का जबकि CNG पर यर कार 31km का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत 3,15,000 रुपये है, जो 4,82,500 रुपये तक जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI