(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Mileage Cars: Petrol के दाम बढ़ गए तो भी ये कार आपको रखेंगी खुश! 35km तक का है माइलेज
Best Mileage Cars In India: पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें लोगों परेशान कर रही हैं. लोगों की कमाई का एक मोटा हिस्सा पेट्रोल और डीजल के खर्च में निकल जाता है.
Best Mileage Cars Celerio, Wagonr, Santro & Grand i10 Nios: पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें लोगों परेशान कर रही हैं. लोगों की कमाई का एक मोटा हिस्सा पेट्रोल और डीजल के खर्च में निकल जाता है. ऐसे में जो लोग लंबी यात्रा करते हैं, उनके लिए कोई भी ऐसा वाहन बहुत अच्छा होता होगा, जो माइलेज बढ़िया दे. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी कारें की जानकारी देने वाले हैं, जिनका माइलेज बहुत शानदार है. जिन कारों की हम आपको जानकारी देंगे, उनमें एक कार तो ऐसी भी है जो 35 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2022 में अपनी सेलेरियो कार का एस-सीएनजी संस्करण बाजार में उतारा था. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है. कंपनी ने बताया है कि एस-सीएनजी प्रौद्योगिकी वाली नई सेलेरियो में के-श्रृंखला का 1.0 लीटर का इंजन लगा है. इसके साथ ही, कंपनी का दावा है कि यह कार एक किलो सीएनजी में 35.60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति सुजुकी वैगनआर, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में शामिल है. इसकी कीमत 4.93 लाख रुपये से शुरू होती है. पेट्रोल वेरिएंट की मारुति सुजुकी वैगनआर 21.79 किमी/लीटर का माइलेज देती है. वहीं, CNG वेरिएंट की मारुति सुजुकी वैगनआर का माइलेज 32.52 किमी/लीटर है. इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन, दो ऑप्शन मिलते हैं.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
हुंडई सैंट्रो
हुंडई सैंट्रो के CNG वेरिएंट Hyundai Santro CNG की कीमत 599,900 रुपये से शुरू होती है, जो 621,100 रुपये तक जाती है. यह एक पॉकेट फ्रेंडली हैचबैक कार है. यह कार CNG पर 29 किलोमीटर/किलोग्राम सीएनजी का माइलेज (Hyundai Santro Mileage On CNG) दे सकती है.
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस
Hyundai Grand i10 Nios 1.2 लीटर का पावरफुल इंजन दिया गया है. यह एक किलो CNG में 25 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया गया है. यह एक 5 सीटर हैचबैक कार है.