Best Fuel Efficient Cars: हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसके पास भी एक कार हो. लेकिन फ्यूल की बढ़ती कीमतों के कारण गाड़ियों को चलाना बहुत से लोगों के लिए मुश्किल हो गया है और ऐसे में यदि कम कीमत में एक जबर्दस्त माइलेज देने वाली कार मिल जाए तो इससे अच्छी बात क्या होगी. इसलिए यदि आप भी कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं देश में उपलब्ध कुछ ऐसी कारों के बारे में जिनकी कीमत तो कम है ही साथ ही ये शानदार माइलेज भी देती हैं. तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं ये कारें. 


मारुति सुजुकी वैगन आर


यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस कार में दो इंजन का विकल्प मिलता है. जिसमें एक 998cc का 67 hp की पॉवर जेनरेट करने वाला 3 सिलेंडर इंजन और दूसरा 1197cc का 90 एचपी की पावर प्रोड्यूस करने वाला 4 सिलेंडर इंजन है. इस कार से 23.56 किमी/लीटर से लेकर 25.19 किमी/लीटर तक का माइलेज मिलता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक दोनों का ही विकल्प मौजूद है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.40 लाख रुपये से 6.98 लाख रुपये के बीच है. 


रेनो क्विड


इस कार में एक 1.0 L का 3- सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार को ढेर सारे फीचर्स के साथ एक शानदार डिजाइन में तैयार किया गया है. इस कार में 5-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह कार 22 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.61 लाख रुपये से 5.84 लाख रुपये के बीच है. 


डेटसन रेडी गो ऑटोमैटिक


इस कार में एक 999cc का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें एक 800 सीसी के इंजन का विकल्प मिलता है. ऑटोमेटिक वैरिएंट में यह कार 22 kmpl का माइलेज देती है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.96 लाख रुपये है.


मारुति सुजुकी ऑल्टो


मारुति सुजुकी की इस कार को देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार किया जाता है. इसमें एक 796 cc, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह कार 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये से 4.34 लाख रुपये के बीच है. 


मारुति सुजुकी सलेरियो ऑटोमैटिक


इस कार में एक 998 सीसी, तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 hp की पॉवर प्रोड्यूस करता है. इस कार के ZXI, ZXI+ और VXI जैसे ऑटोमैटिक वैरिएंट से ARAI के अनुसार 26.68 किमी/ लीटर का माइलेज मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम 6.13 लाख रुपये से  6.94 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :-


Festive Offers: मारुति सुजुकी की इस कार पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, हाथ से न जाने दें मौका


Upcoming Luxury Cars: लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी, इसी महीने लॉन्च होने वाली हैं ये दो कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI