Best Mileage CNG Cars: पेट्रोल और डीजल की कारों के मुकाबले सीएनजी कारों को चलाने का खर्च काफी कम होता है. सीएनजी कारें आपकी जेब पर कम असर डालती हैं जबकि मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है कि लोग इनसे परेशान हो रहे हैं. हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पेट्रोल की कारों के मुकाबले डीजल और सीएनजी कारें थोड़ी महंगी होती हैं. लेकिन, यहां इस बात को भी मानना पड़ेगा कि सीएनजी पर चलने वाली कारें माइलेज ज्यादा देती हैं. ऐसे में अगर आप कोई सीएनजी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय कार बाजार में मौजूद कुछ ऐसी कारों की जानकारी देंगे, जो कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आती हैं.


मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी ने जनवरी 2022 में अपनी सेलेरियो कार का एस-सीएनजी संस्करण बाजार में उतारा. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है. इसमें एस-सीएनजी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हुआ है. नई सेलेरियो में के-श्रृंखला का 1.0 लीटर का इंजन है. कंपनी का दावा है कि यह कार एक किलो सीएनजी में 35.60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.


ऑल्टो और वैगनआर
मारुति सुजुकी की ऑल्टो और वैगनआर सीएनजी किट के साथ आती हैं. वैगनआर CNG का माइलेज 32.52 किमी/लीटर है. इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन, दो ऑप्शन मिलते हैं. वहीं, मारुति सुजुकी ऑल्टो की ARAI सर्टिफाइड फ्यूल इकॉनमी 31.59 किमी./किग्रा है. कार में 0.8 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है. ऑल्टो की शुरुआती कीमत करीब 3 लाख रुपये (कुछ ज्यादा) है जबकि वैगनआर की 4.93 लाख से शुरू है.


हुंडई सैंट्रो और ग्रैंड आई10 नियोस
हुंडई सैंट्रो के CNG वेरिएंट की कीमत 599,900 रुपये से शुरू होती है. यह कार CNG पर 29 किलोमीटर/किलोग्राम सीएनजी का माइलेज दे सकती है. वहीं, हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में 1.2 लीटर का इंजन है. यह एक किलो CNG में 25 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है. यह एक 5 सीटर हैचबैक कार है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI