Best CNG Cars: पिछ्ले कुछ महीनों में सीएनजी के दामों में खूब बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद अब पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतों के बीच बहुत कम फर्क रह गया है. फिर भी सीएनजी की कीमतें पेट्रोल से काफी कम हैं. साथ ही सीएनजी कारें पेट्रोल कारों के मामले में ज्यादा किफायती माइलेज देती हैं, और ये ईंधन पर्यावरण के लिहाज से भी एक बहुत बढ़िया विकल्प है.  ऐसे में यदि आप भी एक अच्छी सीएनजी कार की तलाश में हैं तो हम आपको बताने जा रहें हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 ऐसी शानदार सीएनजी कारों के बारे में, जो बढ़िया माइलेज तो देती ही हैं साथ ही इनकी कीमतें भी बहुत कम हैं. तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं वो 5 सीएनजी कारें.


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी (Maruti Suzuki S-Presso CNG)


मारुति की इस कार की गिनती देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों में की जाती है. इस कार में कंपनी ने एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 59 PS की पॉवर और 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. यह कार 31.2 किमी/ किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.38 लाख रुपए है.


मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी (Maruti Suzuki Celerio CNG)


इस कार में एक 998 सीसी के इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 57hp की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस कार का सीएनजी पर माइलेज 35.6 किलोमीटर प्रति किलो है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत कीमत 6.69 लाख रुपए है. 


हुंडई सैंट्रो सीएनजी (Hyundai Santro CNG) 


हुंडई की इस कार में एक 1.1L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 60 PS की पावर और 85 Nm का मैक्सिमम टार्क पैदा कर सकता है. यह कार 1 किलोग्राम सीएनजी पर 30.48 किलोमीटर तक चल सकती है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपए है. 


मारुति ऑल्टो सीएनजी (Maruti Alto CNG)


मारुति ने अपनी इस कार में एक 796cc इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 35.3 kW की पावर और 69 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. यह कार सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर/ किलो का माइलेज दे सकती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपए है.  


मारुति वैगनआर सीएनजी (Maruti Wagon R CNG)


देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली यह कार अपने सीएनजी वर्जन में 32.52 किमी/किलो का माइलेज देने में सक्षम है. इसमें एक 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 58 hp पावर और 78 Nm टार्क पैदा कर सकता है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.42 लाख रुपए है.


यह भी पढ़ें-


Toyota Land Cruiser: न्यू जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर LC 300 एसयूवी पर है 3 साल की वेटिंग, भारत में शुरू हुई बुकिंग


Ather 450X vs OLA S1 vs TVS iQube: खरीदने वाले हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो इन पॉपुलर मॉडल्स को न करें नजरंदाज, देखिए कौन है आपके लिए बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI