Tata Nexon EV Price and Per Km Cost: भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों से लोग परेशान हैं और क्योंकि वाहन चलाने में इंधन का खर्च ज्यादा आ रहा है. हालांकि, ऐसे में लोगों के पास किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि, पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों को इस्तेमाल करने में कम खर्च आता है. यह आपके लिए पैसे बचाने वाला सौदा होता है. ऐसे में काफी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट करना चाह रहे हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक SUV की जानकारी लेकर आए हैं, जो सिर्फ करीब 290 रुपये के खर्च में 500km तक की दूसरी तय कर सकती है.


Tata Nexon EV की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और ड्राइव रेंज


Tata Nexon EV  की कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू होती है. यह कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पिकअप कर लेती है. इस कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है.


फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं. अगर आप होम चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगेंगे. एक बार फुल चार्ज होने पर Tata Nexon EV  312 किलोमीटर तक चल सकती है यानी इसका सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज 312Km की है.


Tata Nexon EV की प्रति किलोमीटर कॉस्ट


इस SUV में 30.2 kwh की बैटरी है. ऐसे में अगर देखा जाए तो इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी यानी अगर 6 रुपये/यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181.2 रुपये का खर्च आएगा और फिर यह 312km चलेगी. इस तरीके से इसका प्रति किलोमीटर का खर्च 58 पैसे के करीब हुआ. तो कहा जा सकता है कि कार को 500km चलाने में 290 रुपये की बिजली का खर्च आएगा.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI