वाह! सिर्फ 580 रुपये में 1000km घुमाकर ले आएगी ये Electric SUV, ट्रिप के खर्चे की नहीं रहेगी टेंशन
Tata Nexon EV: भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों से लोग परेशान हैं क्योंकि वाहन चलाने में इंधन का खर्च ज्यादा आ रहा है. इससे बचने का सबसे बढ़िया उपाये इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना है.
Tata Nexon EV Price and Per Km Cost: भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों से लोग परेशान हैं क्योंकि वाहन चलाने में इंधन का खर्च ज्यादा आ रहा है. इससे बचने का सबसे बढ़िया उपाये इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना है क्योंकि पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों को इस्तेमाल करने का खर्च कम आता है. यह आपके लिए पैसे बचाने वाला सौदा होता है. हालांकि, इनकी कीमत थोड़ा ज्यादा है. चलिए, टाटा नेक्सन ईवी का उदाहरण लेते हैं और समझते हैं कि इस कार को चलाने का खर्च कितना आता है. हमारा गणित कहता है कि यह कार 580 रुपये में आपको करीब 1000km घुमा सकता है.
टाटा नेक्सन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Tata Nexon EV की कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू होती है. यह कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पिकअप कर लेती है. इस कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है.
टाटा नेक्सन ईवी की ड्राइव रेंज
फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं. अगर आप होम चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगेंगे. एक बार फुल चार्ज होने पर Tata Nexon EV 312 किलोमीटर तक चल सकती है यानी इसका सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज 312Km की है.
टाटा नेक्सन ईवी की प्रति किलोमीटर कॉस्ट
इस SUV में 30.2 kwh की बैटरी है. ऐसे में अगर देखा जाए तो इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी यानी अगर 6 रुपये/यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181.2 रुपये का खर्च आएगा और फिर यह 312km चलेगी. इस तरीके से इसका प्रति किलोमीटर का खर्च 58 पैसे के करीब हुआ. तो कहा जा सकता है कि कार को 1000km चलाने में 580 रुपये की बिजली का खर्च आएगा.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी