Budget Mileage Cars: ये हैं बेहतरीन माइलेज देने वाली देश की सबसे सस्ती कारें, 5 लाख रुपये से भी कम है कीमत
Best Mileage Cars: हमने आपके लिए ऐसी कुछ कारों की एक लिस्ट तैयार की है. इन कारों की कीमत 5 लाख रुपये से कम है और इनका माइलेज शानदार है.
![Budget Mileage Cars: ये हैं बेहतरीन माइलेज देने वाली देश की सबसे सस्ती कारें, 5 लाख रुपये से भी कम है कीमत Best mileage hatchback cars In India under 5 lakh rupees Budget Mileage Cars: ये हैं बेहतरीन माइलेज देने वाली देश की सबसे सस्ती कारें, 5 लाख रुपये से भी कम है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/e3da21dc0782af38a6e84603d15e4ada_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Mileage Cars in India: देश में बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दाम लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप अच्छा माइलेज देने वाली कार की तलाश कर रहे हैं, तो हमने आपके लिए ऐसी कुछ कारों की एक लिस्ट तैयार की है. इन कारों की कीमत 5 लाख रुपये से कम है और इनका माइलेज शानदार है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो (New Maruti Celerio 2021)
New Maruti Celerio 2021 का माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है. कंपनी के मुताबिक, यह कार भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है. नई Celerio में आपको 998 cc, 3-cylinder BS6 K10C इंजन मिलता है.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
मारुति सुजुकी ऑल्टो में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 48PS मैक्सिमम पावर और 69Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. पेट्रोल पर यह कार 22Km का जबकि CNG पर यर कार 31km का माइलेज देती है. इसकी कीमत 4.83 लाख रुपये तक जाती है.
टाटा टियागो और हुंडई सैंट्रो
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती हैचबैक कार टाटा टियागो ही है. इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कार का माइलेज 23.84 kmpl तक है. वहीं, हुंडई मोटर्स की हुंडई सैंट्रो भी बढ़िया माइलेज देती है. हुंडई सैंट्रो की कीमत 4.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह कार 20.3 km का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
रेनो क्विड और डैटसन रेडी गो
Renault Kwid की कीमत 4.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और कंपनी दावा करती है कि यह कार 20.71 kmpl तक का माइलेज देती है. वहीं, इसके अलावा डैटसन रेडी गो भी बढ़िया माइलेज देती है. डैटसन रेडी गो की कीमत 3.83 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 20.71 kmpl तक का माइलेज देती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)