Best Mileage Mid Size SUVs In India 2021: अगर आप मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) खरीदना चाह रहे हैं और बेहतर माइलेज को लेकर काफी सोच में हैं, तो यह एक स्भाविक सोच है. हर मिडिल क्लास इंसान के मन में कार खरीदने के समय माइलेज का ख्याल जरूर आता है और जब आप मिड साइज एसयूवी खरीदना चाह रहे हों तो माइलेज और भी ज्यादा चिंता का विषय रहता है. ऐसे में हमने आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए पांच मिड साइज एसयूवी की एक लिस्ट तैयार की है, जो बजट में भी आ जाएंगी और जिनका माइलेज भी अच्छा है.


टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सन एक बजट मिड साइज एसयूवी है, जो अच्छे माइलेज के साथ आती है. पेट्रोल इंजन की Tata Nexon 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि डीजल इंजन की टाटा नेक्सन 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसकी दिल्ली में  एक्सशोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.


हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
हुंडई वेन्यू बेहतर माइलेज वाली मिड साइज एसयूवी है, यह भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. पेट्रोल इंजन में यह 17.52-18.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि डीजल इंजन में यह 23.4 किलोमीटर प्रतिघंटा का माइलेज देती है. दिल्ली इस कार की एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है.


किआ सोनेट (KIA SONET)
KIA SONET भी एक बेहतर विकल्प हो सकती है. यह भी अच्छा माइलेज देती है. पेट्रोल इंजन में KIA SONET 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि डीजल इंजन में यह कार 24.1 किलोमीटर लीटर का माइलेज देती है. इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.


फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport)
फोर्ड ईकोस्पोर्ट, फोर्ड मोटर की एसयूवी कार है. यह भी माइलेज और बजट के हिसाब से बेहतर विकल्प है. पेट्रोल इंजन के साथ यह 15.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और डीजल के साथ 20.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. फोर्ड ईकोस्पोर्ट की कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.


होंडा डब्ल्यूआर-वी (HONDA WR-V)
पेट्रोल इंजन में HONDA WR-V 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज जबकि डीजल इंजन में 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. यह भी बजट में आने वाला अच्छा विकल्प है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI