Best Range Electric Cars: जबरदस्त रेंज के साथ भारत में उपलब्ध हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कारें, देखें पूरी लिस्ट
Audi e-tron GT : यह कार 0 से 90 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 22 मिनट का समय लेती है. यह 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 4.1 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है.
![Best Range Electric Cars: जबरदस्त रेंज के साथ भारत में उपलब्ध हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कारें, देखें पूरी लिस्ट Best Range Electric Cars See the top five electric cars which are comes with high range Best Range Electric Cars: जबरदस्त रेंज के साथ भारत में उपलब्ध हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कारें, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/4676c1de0b39578648aa2f6204cc55161663839122196456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Range Electric Cars in india: भारत की सड़कों पर इलेक्ट्रिक कारों की संख्या लगातार बहुत तेजी से बढ़ रही है. इस लिए वाहन निर्माता कंपनियां भी लगातार अपने कई इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स को देश के बाजार में ला रही हैं. इन कारों के बारे मे सबसे ज्यादा चर्चा इनके रेंज को लेकर होती है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं देश में उपलब्ध पांच ऐसी कारों के बारे में जो जबर्दस्त रेंज के साथ आती हैं.
मर्सिडीज ईक्यूएस 53
मर्सिडीज की यह इलेक्ट्रिक कार एक सिंगल चार्ज में 526 से 580 किलोमीटर तक चल सकती है. यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार केवल 3.4 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 2.45 करोड़ रुपये है.
बीएमडब्ल्यू आई4
बीएमडब्ल्यू की इस इलेक्ट्रिक कार से 590 किलोमीटर तक की रेंज रेंज प्राप्त की जा सकती है. यह मात्र 10 मिनट में 0 से 10% तक चार्ज हो जाती है. यह एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 69.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
पोर्श टायकन
पोर्श की इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.5 करोड़ रुपये है. यह कार एक बार चार्ज करने में 451 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी अधिकतम रफ़्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटा है.
किआ ईवी 6
किआ की यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 18 मिनट में10 से 80% तक चार्ज हो सकती है. यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार मात्र 5.2 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. ये प्रति चार्ज 528 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये है.
ऑडी ई ट्रॉन जीटी
यह कार 0 से 90 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 22 मिनट का समय लेती है. यह 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 4.1 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.80 करोड़ रुपये से 2.05 करोड़ रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :-
TVS Sports: शानदार माइलेज वाली इस बाइक पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, हांथ से न जानें दे ये मौका
इस दिन लॉन्च होगी BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी जबर्दस्त रेंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)