Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
2021 most popular cars: मारुति सुजुकी 2021 में भी नंबर 1 कंपनी रही है. टॉप 10 बेस्ट सेलिंग पैसेंजर कार में से 8 अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. कंपनी ने बताया कि कौन से 4 मॉडल सबसे ज्यादा खरीदे गए हैं

Maruti Suzuki sales: काफी उतार चढ़ाव के बावजूद मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के लिए पिछला साल शानदार रहा है. मारुति सुजुकी लगातार भारत की सबसे पसंदीदा कार कंपनी बनी हुई है. 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 पैसेंजर गाड़ियों (10 Best selling passenger vehicles) में से 8 मारुति सुजुकी की थीं. इस बात का खुलासा खुद मारुति ने अपने बयान में किया.
कंपनी ने कहा कि ऐसा किसी कैलेंडर वर्ष में पहली बार हुआ है. मारुति सुजुकी ने बताया कि सबसे ज्यादा बिकने वाले ये आठ कार मॉडल हैं- वैगन आर, स्विफ्ट, बैलेनो, अल्टो 800, डिज़ायर, विटारा ब्रेजा, ईको एवं अर्टिगा. अर्टिगा 2021 में पहली बार 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले पैसेंजर वाहनों में शामिल हुई है. 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मॉडल्स में मारुति सुजुकी के इन आठ मॉडल्स की हिस्सेदारी 83 प्रतिशत से ज्यादा रही है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री
खास बात यह है कि इस लिस्ट में पहले चार स्लॉट्स में हैचबैक्स का वर्चस्व रहा. 1.83 लाख यूनिट्स के Maruti WagonR साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला कार मॉडल है. इसके बाद Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Baleno और Maruti Suzuki Alto 800 का स्थान आता है. बता दें कि मारुति वैगनआर की शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये और स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो की शुरुआती कीमत क्रमश: 5.85 लाख रुपये, 5.99 लाख रुपये और 3.15 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: Maruti Brezza, Swift, Wagon R सहित कई कारों पर मिल रहा डिस्काउंट, खरीद पर पैसे बचाने का मौका
दिसंबर में ये थीं टॉप 5 गाड़ियां
बता दें कि साल 2021 ही नहीं, बीते महीने भी टॉप 5 में से 4 गाड़ियां मारुति सुजुकी की रहीं. पहले पायदान पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही, जिसकी 19,729 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर 15,661 यूनिट्स के साथ मारुति सुजुकी स्विफ्ट थी. इसी तरह तीसरे, चौथे और पांचवे पायदान पर क्रमश: मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा नेक्सॉन, और मारुति सुजुकी अर्टिगा रहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
